Zee News छोड़ कर ‘आजतक’ से जुड़ने वाले पत्रकार सुधीर चौधरी ‘Black And White’ नाम का शो कर रहे हैं. यह शो सोम-शुक्र तक, रात 9 बजे ‘आजतक’ पर प्रसारित होगा. इस शो को लेकर विवाद शुरू हो गया है. सुधीर चौधरी के इस शो पर नाम चोरी करने का आरोप लग रहा है.
लोगों ने यूं किया रिएक्ट
छोटे से ब्रेक के बाद सुधीर चौधरी फिर से टीवी स्क्रीन पर नजर आने लगे हैं।सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तारीफ की है, वहीं कुछ लोगों ने जमकर ट्रोल किया है, इसके साथ ही ट्विटर पर हैशटैग ब्लैकएंडव्हाइटऑनआजतक ट्रेंड कर रहा है, इस हैशटैग के यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इनको कॉपी करने के लिये भी पाकिस्तानी चैनल ही मिला, निहार हसन पाकिस्तानी पत्रकार के शो का नाम भी ब्लैक एंड व्हाइट है, नितिन पटेल ने लिखा, अब एक देशभक्त पत्रकार अपने शो का नाम इंगलिश में रखने लगा।
सुधीर चौधरी के नए शो का नाम ब्लैक एंड व्हाइट हैं. पाकिस्तान में पत्रकार Hassan Nisar के शो का नाम भी Black and White है.
अब ये संयोग है या प्रयोग?#PrimeTimeKaChaudhary pic.twitter.com/eVRWaQLSsT
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) July 19, 2022
इस बीच दिल्ली से संचालित इंटरनेट टीवी चैनल ‘कैपिटल टीवी’ के चीफ एडिटर डॉ. मनीष कुमार का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अंग्रेजी में लिखे इस ट्वीट में डॉ. मनीष कुमार का कहना है, ‘मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि ‘आजतक‘ पर सुधीर चौधरी के नए शो का नाम ब्लैकएंडव्हाइट है। यह काफी सफल प्रोग्राम है, जिसे मैं कैपिटल टीवी समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स पर पिछले 12 वर्षों से कर रहा हूं। शुभकामनाएं।’