करीना कपूर के जैसे सलवार सुट आप भी पहन सकते हैं , बेहद ही कम कीमत में amazon पर उपलब्ध हैं

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश दीवा  करीना कपूर खान अच्छे से जानती है कि किस मौके पर कौन सा आउटफिट कैरी करना है? करीना हमेशा ही अपने अपने उम्दा फैशन स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वैसे तो करीना हर आउटफिट में कमाल लगती है लेकिन देसी लुक में उनकी खूबसूरती देखने लायक है। यदि आप भी गर्मियों में कूल दिखना चाहती है तो करीना के ये लाइट कलर के सूट परफेक्ट चॉइस  रहेंगे।

अगर, आप भी सेलिब्रिटी लुक पाना चाहती हैं, तो अमेज़ॉन पर मिल रही करीना कपूर के जैसी मैचिंग सलवार सूट को जल्दी से अपनी विश लिस्ट में शामिल कर ले।

ग्रीन कलर में मिल रही यह बहुत ही खूबसूरत सलवार सूट है। यह कुर्ती प्योर क्रिप फैब्रिक से बनी हुई है। इसपर आपको आकर्षक एम्ब्रॉइडरी डिजाइनिंग वाला दुपट्टा भी दिया जा रहा है। इसे आप किसी भी खास फंक्शन में आकर्षक और एथनिक दिखने के लिए ट्राय कर सकती हैं।

यह लेटेस्ट डिजाइन वाली बहुत ही आकर्षक सलवार सूट है। यह सलवार सूट आपको चूड़ीदार स्टाइल में दी जा रही है। यह सेमि स्टिच्ड सूट है, जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकती हैं। यह जॉर्जेट सैटिन फैब्रिक से बनी हुई है। इसके साथ आपको मैचिंग दुपट्टा और चूड़ीदार का सेट दिया जा रहा है।

ग्रीन कलर के इस सूट को आप किसी भी खास फंक्शन  में पहनने के लिए ले सकती हैं। यह सलवार सूट कई आकर्षक पैटर्न और डिजाइन में मिल रही है।  यह मल्टीकलर वाला बहुत ही बेहतरीन सलवार सूट है।

इस जक्वार्ड सलवार शूट पर गोल्डन जरी वर्क दिया गया है। इसका फैब्रिक बहुत ही सॉफ्ट और स्मूद है, जिसे पहनकर आपको बेहद कंफर्ट फील कर सकती है। किसी भी पार्टी में कैजुअल और आकर्षक स्टाइल के लिए आप इस सलवार सूट को ट्राय कर सकती हैं।

अगर, आप किसी भी खास फंक्शन के लिए सलवार शूट लेना चाहती हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही बेस्ट हो सकती है। इसका पिंक कलर बहुत ही अट्रैक्टिव है। इस सलवार सूट को आप हाई हील के साथ भी पेयर करके अपने लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

गर्मी के इस मौसम में  रॉयल एंड सिंपल लुक चाहती हैं तो करीना की तरह पिंक कलर का सूट कैरी कर सकती हैं। उन्होंने चूड़ीदार पायजामी और  दुपट्टे के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।

इस गर्मी के मौसम में आप आउटिंग  पर जाने की सोच रही हें तो करीना कपूर का पेस्टल ग्रीन सलवार सूट एकदम परफेक्ट है। इस खूबसूरत सूट के साथ बेबाे ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *