आखरी बार सेक्स कब किया था , करण जोहर के इस सवाल पर अनन्या पांडे की जुबान फिसली और खोल दी पोल – बोली आज सुबह ही और किसके साथ

Smina Sumra
4 Min Read

Koffee With Karan Promo: कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan Season 7) के फैन्स को अपकमिंग एपिसोड का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। नए हफ्ते में एक नए और मजेदार एपिसोड (Koffee With Karan season 7 episode 4) में अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ आए साउथ ऐक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का बिंदास अंदाज देखने को मिलेगा।

करण जौहर (Karan Johar) के मेहमान बनकर आ रहे हैं “लाइगर” फिल्म के दमदार स्टार और यंग एक्ट्रेस ने कॉफी विद करण सीजन 7 के चौथे एपिसोड में महफिल लूट ली। सीधे साधे और भोले भाले नजर आने वाले विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) करण जौहर के चटपटे सवालों के एकदम बिंदास जवाब दिया जिन्हें सुनकर उनके साथ आईं अनन्या पांडे के भी हवास खो गए। सुपरस्टार विजय जहां अपनी सीधी-सादी इमेज के लिए फेमस है वही इस शो में उन्होंने सेक्स और थ्रीसम पर बड़ी बेबाकी से जवाब देते हुए फैंस को हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं विजय की सेक्स लाइफ पर खुलकर चर्चा करने से लेकर अनन्या और आदित्य रॉय के बीच अफेयर के गॉसिप को भी हवा दे दी है।

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) फिल्म लाइगर में एक साथ आने वाले हैं। कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan Season 7) के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों साथ नजर आए और जमकर मस्ती की थी। इस दौरान करण जौहर ने विजय को चीज के नाम से छेड़ने की कोशिश भी की। दरअसल सारा अली खान और जाह्नवी कपूर वाले एपिसोड (Koffee With Karan season 7 episode 4) में दोनों ने विजय को चीज कहा था और कहा था कि दोनों को ही विजय पसंद हैं।

करण ने पूछा कब किया था सेक्स

करण जौहर (Karan Johar) ने विजय से पूछा कि आपने आखिरी बार सेक्स कब किया था। इस पर विजय से पहले ही अनन्या पांडे बोलीं, क्या मैं गेस कर सकती हूं? फिर बोलीं आज सुबह ही। करण ने विजय से पूछा कि आपने कभी पब्लिक प्लेस पर इंटीमेट हुए है? इसके बाद करण पूछते हैं ‘लू'(टॉइलट)। इस सवाल पर विजय की तरफ से जवाब आता है कार। इस पर भी अनन्या चौंक जाती हैं। इस पर करण ने पूछा अनकम्फर्टेबल नहीं लगा, मैंने कार में कभी कुछ नहीं किया। सबसे मजेदार बात ये है कि प्रोमो एडिटेड है तो लोग यह समझ नहीं पा रहे कि विजय ने कार में क्या किया। कुछ व्यूअर्स गेस कर रहे हैं, यह सेक्स पर जवाब था और कुछ लोग ‘लू'(टॉइलट) समझ रहे हैं।

करण ने थ्रीसम पर भी पूछा सवाल

करण ने अपकमिंग एपिसोड (Koffee With Karan season 7 episode 4) में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) से यह भी पूछा कि क्या उन्होंने कभी थ्रीसम (तीन लोगों का सेक्स) किया है। इस पर विजय ने जवाब दिया नहीं लेकिन जब करण ने पूछा कि क्या वह ऐसा करना पसंद करेंगे तो विजय ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। प्रोमो देखकर लोगों को एपिसोड (Koffee With Karan season 7 episode 4) का बेसब्री से इंतजार है, अब यह तो शो टेलिकास्ट होने पर ही पता चलेगा कि विजय के सवालों के जवाब एडिटिंग की वजह से ऐसे थे या उन्होंने वाकई ये सब बोला है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *