दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब दिल्ली मेट्रो ने भी सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। दिल्ली मेट्रो प्रशासन अब कोविड-19 के चलते यात्रियों के मास्क न लगाने पर चालान काटने में भी पीछे नहीं हट रही है।
दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक ”मेट्रो कोच में कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली मेट्रो में फ्लाइंग स्क्वायड उतारे गए हैं। यह सभी फ्लाइंग स्क्वायड मेट्रो कोच में जाकर उन यात्रियों पर कार्रवाई कर रहे हैं जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इतना ही नहीं यात्रियों को प्रोटोकॉल का अनुपालन करने और उनको विनम्र तरीके से समझाने का काम भी स्क्वायड की ओर से किया जा रहा है।” यात्रियों को यह भी बताया जा रहा है कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यात्रा करें।”
बता दे की आजकल दिल्ली की मेट्रो रेल सेवा में कोविड दिशा-निर्देशों के पालन न करने के कई मामले सामने आएं हैं, बीते गुरुवार दोपहर के समय एक मेट्रो स्टेशन पर कई यात्री चेकिंग की लाइन में खड़े थे, जिनमे से केवक कुछ ने ही फेस मास्क लगाया था। कर्मचारी अथवा अधिकारिओं का कहना है की ”दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से हर बार अनुरोध करा जाता है की वे कोविड -19 के प्रोटोकॉल्स का पालन करें।”
अभी जागरूक करने पर दे रहे जोर
चूंकि एक बार छूट मिलने के बाद फिर से पाबंदी लगाई गई है, इसलिए मेट्रो में आ रहे लोगों के सीधे चालान काटने के बजाय उन्हें जागरूक करने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। खासकर, जहां बाहर से ज्यादा लोग आते हैं और नए नियमों से अनजान हैं। वहीं पीक ऑवर्स में यह कोशिश की जा रही है कि लोग मास्क पहनकर रखें, ताकि संक्रमण ना फैले। इस दौरान प्रमुख स्टेशनों पर नियम तोड़ने वालों के चालान काटे जा रहे हैं साथ ही ट्रेनों के अंदर भी चेकिंग की जा रही है।
डीएमआरसी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 4 दिनों के दौरान मास्क पहने बिना यात्रा कर रहे या स्टेशन परिसर में मौजूद 204 से ज्यादा लोगों के चालान काटे जा चुके हैं और 388 से ज्यादा लोगों की काउंसिल की गई है। अगले कुछ दिनों में इस काम को और तेज किया जाएगा।