नियम तोड़ना पड़ा भारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राखी को मुंबई की एक सड़क पर यातायात में बाधा डालने के जुर्म में ई-चालान जारी किया गया है। राखी पर आरोप है कि उन्होंने ट्रैफिक के नियम को तोड़कर अपनी गाड़ी बीच सड़क पर ही खड़ी कर दी जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया। इतना ही नहीं उनके इस पब्लिसिटी स्टंट की वजह से काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो जा रहा है जिसमें लोग राखी पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
राखी की हरकत ने नेटिजंस को किया नाराज
वहीं, राखी का ये अंदाज नेटिजनंस को रास नहीं आया है और सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर राखी सावंत को ‘नौटंकी’ करार देते हुए मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि,’राखी के खिलाफ एक्शन लिया जाए।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘इस नौटंकी औरत पर केस करो’, एक अन्य ने लिखा, ‘मुंबई पुलिस को एक्शन लेना होगा और उदाहरण सेट करना होगा।’
इस वीडियो के सामने आते ही ‘अंधेरी लोखंडवाला रेजिडेंट असोसिएशन’ ने एक्ट्रेस पर कार्रवाई की मांग की है। राखी का वीडियो ट्वीट करते हुए एसोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘यह किस तरह का व्यवहार है। हमे लगता था कि कानून की नजर में हम सब बराबर हैं। ऐसा ट्रैफिक जाम लगाकर कोई क्यों बचना चाहिए। क्या आपको नहीं लगता कि इस महिला पर कार्रवाई होनी चाहिए। चालान कहां है?’
What kind of behaviour is this?
We thought everyone is equal in the eyes of law
Why should anyone be scot-free after creating this kind of Traffic jam
Don't u think this woman needs to be penalised for creating traffic like this ? Where is the Challan?@MumbaiPolice#RakhiSawant pic.twitter.com/qRdw9kU9gN
— ANDHERI LOKHANDWALA OSHIWARA CITIZEN'S ASSOCIATION (@AndheriLOCA) July 24, 2022
लोगों के गुस्से के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी के मालिक के नाम ई-चालान काट दिया है। ओशिवारा ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह चालान जारी किया गया है हालांकि पुलिस का कहना है कि यह गाड़ी राखी ने नाम पर रजिस्टर्ड नहीं है। गाड़ी किसके नाम पर है फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।