फरहान अख्तर की बेटी हैं “बालो की रानी ” हेयर स्टाइल ऐसी की बॉलीवुड में कोई नहीं टिकता हैं उसके आगे

Smina Sumra
3 Min Read

Farhan Akhtar daughter Shakya Akhtar: फ़रहान अख़्तर एक जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर, लिरिकिस्ट और टीवी होस्ट और स्क्रिप्ट राइटर है। वह अपनी फिल्मों में फैंस को मैसेज देते हैं कि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, इसलिए इसे भरपूर जी लें साथ ही फरहान खुद भी काफी फन लविंग पर्सन हैं। फरहान की फ़िल्मों के एक खास audience हैं, जिनमें उनकी अलग पहचान है। फरहान ने हाल ही में शिबानी दांडेकर के साथ दूसरी शादी की हैं। फरहान अख्तर और उनकी पहली पत्नी अधुना भबानी की दो बेटियां हैं जो अब बड़ी और फैशनेबल भी बन चुकी है। फरहान अख्तर की बड़ी बेटी शाक्य सबसे अलग और हटके है और फैशन के लिए मशहूर है। शाक्य (Farhan Akhtar’s elder daughter Shakya Akhtar) फरहान और शिवानी की शादी पर नजर आई थी।

फरहान अख्तर की बेटी शाक्या काफी फैशनेबल है। शाक्य अक्सर अपनी स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं। उनकी फोटो पर शिबानी भी कमेंट करते हुए फायर, क्वीन और दिल की इमोजी शेयर करती है।

कुछ समय पहले ही शाक्य (Farhan Akhtar’s daughter Shakya Akhtar) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की है। शाक्य ने अपने बालों को ग्रे और ब्लैक कलर किया है। उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी सारे टैटू भी बनवाएं है। वहीं कुछ फोटो में वह जंक जुलरी पहने हुए नजर आ रही हैं। उनकी फोटो (Shakya Akhtar latest photo) को देख कर यक़ीनन आप भी यही कहेंगे कि शाक्य जैसे फैशन ट्रेंड फॉलो करना सब के बस की बात नहीं है।

फरहान ने फरवरी में पिता और गीतकार-लेखक जावेद अख्तर के घर में परिवार और करीबी दोस्तों के मौजूदगी में शिबानी डांडेकर संग शादी की थी। इस शादी में शाक्य और अकीरा, फरहान की मां हनी ईरानी, फिल्म निर्माता जोया अख्तर,फिल्म निर्माता फराह खान, ऋतिक रोशन, शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर, दोस्त रिया चक्रवर्ती, और अन्य लोग शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि शाक्य (Farhan Akhtar’s elder daughter Shakya Akhtar) एक डिजिटल निर्माता है और अक्सर अजीबोगरीब आउटफिट और हेयर स्टाइल में अपनी तस्वीरें (Shakya Akhtar latest photo)फैंस के साथ शेयर करती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *