देश की सबसे प्रतिष्टित परीक्षा UPSC एग्जाम निकालना ज्यादातर युवाओं का सबसे बड़ा सपना होता है। उम्मीदवार UPSC की परीक्षा पास के लिए दिन रात कडी मेहनत करते हैं। जो भी उम्मीदवार अपनी सख्त मेहनत और परिश्रम के बलबूते पर इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उस बाद उन्हें इंटरव्यू देना होता है। यह इंटरव्यू का दौर ही बड़े-बड़े धुरंधर उम्मीदवारों को भी काफी नर्वस कर देने वाला पल होता है क्योंकि इस इंटरव्यू (IAS Interview Questions) में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना आसान नहीं होता है। कई बार ऐसा होता है कि उम्मीदवार इन सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते हैं। आईएएस इंटरव्यू में अक्सर आईक्यू लेवल के सवाल ही पूछे जाते हैं ।
इंटरव्यू में आईक्यू लेवल और प्रेजेंस ऑफ माइंड देखा जाता है। UPSC Interview में पूछे जाने वाले सवालों से मिलते-जुलते ही कुछ सवाल यहां दिए गए हैं। इन सवालों (IAS Interview Questions) से ही आपको अंदाजा लग जाएगा कि किस तरह के सवाल Interview में पूछे जाते हैं।
सवालः ऐसा कौन सा धन है जिसे लुटाने पर जितना लुटाएंगे उतना ही वह बढेगा?
जवाबः विद्या और ज्ञान
सवालः क्या होगा अगर आप सुबह उठे और आपको यह पता चले कि आप प्रेगनेंट हैं?
जवाबः मैं बहुत खुश हो जाउंगी और अपने पति के साथ इस बात का जश्न मनाउंगी।
सवालः जब हमारे पास दो आंखे हैं तो हम एक समय पर एक ही चीज क्यों देखते हैं?
जवाबः दिमाग के हिसाब से हमारी आंखे काम करती हैं और हम अपनी आंखों से नहीं बल्कि दिमाग से ही चीजों को देख पाते हैं। पहले दोनों आंखे एक ही चीज को टारगेट करती है फिर उस चीज की धुंधली तस्वीर बनती हैं जिसके बाद हमारा दिमाग उसे सही रुप में एक करके हमें दिखाता है।
सवालः उस जीव का क्या नाम है जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता ?
जवाबः चींटी
सवालः चाय का सेवन करने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः इससे दांतो में पायरिया रोग के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और पाचन क्रिया भी खराब हो जाती है।
सवालः अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?
जवाबः मैं बहुत खुश हो जाउंगा क्योंकि आपसे अच्छा लड़का मैं अपनी बहिन के लिए कभी भी ढूंढ ही नहीं सकता था।
सवालः ऐसा कौन सा नर जीव है जो संबंध बनाने के तुरंत बाद ही मर जाता है?
जवाबः नर मधुमक्खी