‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉयकॉट के बीच एडवांस बुकिंग ने किया हैरान, क्या होने वाला है फिल्म का हश्र?

Shilpi Soni
3 Min Read

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट कैंपेन के बीच रिलीज होने को तैयार है। आमिर खान  पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हुए हैं और लगता है कि उनकी मेहनत रंग लाएगी। कम से कम फिल्‍म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए तो यह कहा ही जा सकता है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

बता दे की आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्‍त को सभी सिनेमाघरों में दस्‍तक दे रही है। फिल्‍म को लेकर बायकॉट की मांग के बीच एडवांस बुकिंग को लेकर लोगों में जो जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिला है, वो थोड़ा हैरान करने वाला भी है। दरअसल, 11 अगस्त को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को एडवांस बुकिंग के मामले में लाल सिंह चड्ढा ने पछाड़ दिया है। खैर, लाल सिंह चड्ढा को लेकर किए जा रहे दावों के बीच अहम बात ये है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही बता दिया है, फिल्म का हश्र क्या होगा?

रिलीज से दो दिन पहले मात्र 8 करोड़ की एडवांस बुकिंग

दावा किया जा रहा था कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ एडवांस बुकिंग में नए रिकॉर्ड बना देगी, लेकिन सच्चाई कुछ और ही बयान कर रही है। लाल सिंह चड्ढा को लेकर बनी सुर्खियों के बाद भी बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट में लाल सिंह चड्ढा के खाते में एडवां) ने अपनी रिलीज से पहले ही 22.50 करोड़ की कमाई कर ली थी।

ये आज तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, ‘केजीएफ 2’ ने एडवांस बुकिंस बुकिंग का आंकड़ा फिलहाल 8 करोड़ ही है। उम्मीद है की रिलीज से पहले ये आंकड़ा 10 करोड़ हो जाने की संभावना है। बता दे की एडवांस बुकिंग के मामले में साउथ सिनेमा की यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2ग के मामले में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘वॉर’ को भी पीछे छोड़ दिया था।

लाल सिंह चड्ढा, फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक

बता दें आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म से लंबे समय के बाद आमिर खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा में आमिर के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *