विशालकाय छिपकली ने 30 सेकंड में निगला हिरण का बच्चा, वीडियो देखकर हैरानी में है लोग

Shilpi Soni
3 Min Read

आमतौर पर आपने घरों की दीवारों पर छिपकलियों को रेंगते देखा होगा। जैसा की हम सभी जानते है की छिपकली अक्सर छोटे मोटे कीड़े- मकोड़े खाकर पेट भरती है, लेकिन क्या आपने कभी छिपकली को हिरण का बच्चा खाते देखा है? अगर नहीं, तो इस वीडियो को देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

जी हां, वीडियो में देखा जा सकता है की विशालकाय छिपकली जमीन पर मृत पड़े बेबी हिरण को मुंह से उठती है और फिर दो-तीन झटकों में पूरा का पूरा निगल जाती है। इसी शॉकिंग लम्हे को कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

मिल चुके हैं 13 करोड़ से अधिक व्यूज

बता दे की यह वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। इस क्लिप को अब तक 13 करोड़ से अधिक व्यूज, 18.3 हजार लाइक्स और करीब 4 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। जहां अधिकतर यूजर्स ये दृश्य देखकर हैरान रह गए, वहीं कुछ ने कहा कि, ‘यह तो डायनासोर लग रहा है’ जबकि कुछ ने कहा कि, ‘लगता है हम ‘जुरासिक पार्क’ वाले दौर में पहुंच गए हैं।’

पृथ्वी पर सबसे भारी छिपकली

मालूम हो की कोमोडो ड्रैगन (Komodo) को कोमोडो मॉनिटर छिपकली (Monitor Lizard) भी कहा जाता है। इस प्रकार की छिपकली अक्सर इंडोनेशियाई द्वीप कोमोडो, रिंका, फ्लोरेस, गीली मोटांग और गीली दासमी में पाए जाते हैं। यह आकार में छिपकलियों की प्रजाति में सबसे बड़ी छिपकली होती हैं। इसकी लम्बाई लगभग 3.5 मीटर और इनका वजन 136 किलो तक होता है।

गोल थूथन, पपड़ीदार त्वचा और झुके हुए पैरों के साथ कोमोडो ड्रेगन को ‘पृथ्वी पर सबसे भारी छिपकलियों’ के रूप में भी जाना जाता है। वे कभी-कभी हिरण, सूअर, छोटे ड्रेगन और यहां तक कि पानी की भैंस को अपना शिकार बनाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इनके मजबूत जबड़े और गर्दन की मांसपेशियां उन्हें एक बार में अपने शरीर के वजन का 80% तक उपभोग करने की अनुमति देती हैं।देखे वीडियो:

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *