आईएएस अधिकारी टीना डाबी हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं। इन दिनों उनका एक पोस्ट काफी छाया हुआ है। इस पोस्ट को टीना ने अपने इंस्टा के वॉल पर शेयर किया है।
पोस्ट में टीना ने क्या लिखा ?
टीना डाबी ने अपनी पोस्ट में एक बड़ा संदेश दिया है। टीना ने सपनों को पूरा करने लिये प्रेरित करते हुआ लिखा है कि जब आप कोई सपना देखते हैं और आपको कहीं महसूस होता है कि वो आपसे बहुत दूर है तो निराश होने की जरुरत नहीं है।यह दूरी आपको बढ़ने का समय देती है। डाबी का कहना है कि अगर आप आसानी से सपनों तक पहुंच जाएंगे तो सपनों का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा।
तलाक को लेकर बटोरी थी सुर्खियां
टीना डाबी पिछले दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में थी। आपको बता दें कि टीना ने अपने बैच के सेकेंड टॉपर अतहर आमिर से 2018 में शादी की थी। लेकिन उनका ये रिश्ता जल्दी ही खत्म हो गया। अगस्त 2021 के दूसरे सप्ताह में टीना और अतहर का कानूनी तौर पर तलाक हो गया था ।
कहां हुई थी टीना की पोस्टिंग ?
टीना डाबी राजस्थान सरकार में कई अहम पदों पर रह चुकी हैं। कोरोना काल में भीलवाड़ा में संक्रमण की रोकथाम के लिये डाबी ने अहम भूमिका निभाई।टीना फिलहाल वित्त विभाग में संयुक्त सचिव पद पर सेवाएं दे रहीं हैं।