सलमान खान कि मूवी से अपने फिल्मो स्टार्ट करने वाली जरिन खान अपने सुन्दरता और एक्टिंग के कारण जानी जाती है।अपनी फोटोज वो सोशल मीडिया मे शेयर करती रहती है।
जरीन खान इन दिनों बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रही हैं और लगभग 1 साल से यह दोनों एक दूसरे को डेट करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कई बार यह दोनों सितारे एक दूसरे के साथ स्पॉट भी किए जा चुके हैं.लेकिन इन दिनों जरीन खान अपने बॉयफ्रेंड शिवाशीष मिश्रा के साथ शादी को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं।
लेकिन जब जरीन खान से बॉयफ्रेंड शिवाशीष मिश्रा से शादी की बात पूछी गई तो जरीन खान ने कहा कि अभी मैं और शिवाशीष मिश्रा एक दूसरे को समझ रहे हैं और हम लगभग 1 साल से एक दूसरे के साथ हैं और हमने एक हद तक एक दूसरे को समझ भी लिया है.मैं अभी शादी जैसी उलझनों में नहीं फसना चाहती हूं. क्योंकि मैंने बहुत से रिश्तो को टूटते देखा है. मेरी थिंकिंग थोड़ा अलग है. मैं और शिवाशीष मिश्रा एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं और हम इस समय एक बहुत ही खुशी वाले फेज से गुजर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जरीन खान को आखिरी बार फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में देखा गया था। इस फिल्म को हरीश व्यास ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में जरीन के साथ अंशुमान झा, रवि खानविलकर, गुरफतेह पीरजादा और नितिन शर्मा भी अहम भूमिका में थे। जरीन हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
View this post on Instagram