Akshay Kumar Leave India: कई बार लग अक्षय कुमार को कनाडा कुमार कहकर भी ट्रोल करते हैं। ऐसे में अक्षय ने ऐसी बात बताई जिसे जानकर उनके फैंस शॉक्ड रह गए!
फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई हिट और फ्लॉप फिल्में की हैं। इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वैसे अक्षय कुमार कई बार विवादों में घिर चुके हैं इसका कारण है उनकी नागरिकता। दरअसल, अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है। जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है! अब अक्षय कुमार ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar Wanted To Shift In Canada) का कनाडा सिटीजनशिप को लेकर बयान वायरल हो रहा है। इस बयान में सुपरस्टार ने कहा कि एक समय भ आया था कि वो सब कुछ छोड़कर कनाडा (Akshay Kumar Leave India) शिफ्ट होने वाले थे। अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है। ऐसे में अब खिलाड़ी कुमार ने ऐसी बात बताई जिसे जानकर उनके फैंस भी शॉक्ड हो जाएंगे।
कनाडा वापस जाना चाहते थे
एक वेबसाइट से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि ‘ सालों पहले जब मेरी करीब 14-15 फिल्में फ्लॉप हुई. तब मेरे मन में आया कि मुझे शायद कहीं और जाकर काम करना चाहिए। उस वक्त मेरे एक दोस्त ने कहा कि तुम कनाडा शिफ्ट हो जाओ। वहां पर बहुत सारे लोग काम करते हैं और वो अब भी इंडियन है। तब मैंने सोचा था कि किस्मत मेरा साथ यहां नहीं दे रही तो मुझे कुछ और सोचना पडेगा। तभी कनाडा (Akshay Kumar Wanted To Shift In Canada) की नागरिकता के लिए अप्लाई किया और वो मिल भी गई।’
भारत में रहकर भरता हूं टैक्स
इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा कि ‘मेरे पास एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने के लिए पासपोर्ट है। मैं भारतीय हूं और अपने सभी टैक्स का भुगतान भी करता हूं। मैं वहां (Canada) पर भी टैक्स दे सकता हूं लेकिन मैं अपने देश में भुगतान करूंगा और अपने देश में ही रहूंगा।’
हर बार मुझे खुद को साबित करना पड़ता है- अक्षय कुमार
अक्षय की नागरिकता हमेशा लोगों के बीच बहस का विषय रही है। ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2019’ के दौरान अक्षय ने कहा, ‘ मैं (Akshay Kumar Wanted To Shift In Canada) एक भारतीय हूं और मुझे दुख होता है कि मुझे हर बार यह साबित करने के लिए कहा जाता है।’