Threading needle in ten seconds: बचपन में जब कभी नानी या दादी कुछ सिलने का काम करती थीं तो वह सबसे पहले हमें बुलाकर सुई में धागा डालने के लिए कहती थी। उस दौर में कभी कभी ऐसा होता था कि हम यह काम हंसते खेलते मिनटों में कर देते थे और कई बार हमें यह काम बहुत ही बोर कर देने वाला भी लगता था। जब हम कभी झल्लाकर दादी या नानी से पूछते थे कि आप खुद सुई में धागा क्यों नहीं डाल लेती है तो वह कहती थी कि उनकी आंखें कमजोर हो गई है और उन्हें सुई का छेद नजर नहीं आ रहा है।
सुई में धागा डालने के लिए देसी जुगाड़
सच में सुई में धागा डालना भी एक बहुत कला है क्योंकि कभी कभी सुई में धागा सेकेंड में चला जाता है तो कभी लाखों कोशिशों के बाद भी धागा सुई में नहीं जाता। लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर एक सुई में धागा डालने के लिए ट्रिक जबरदस्त वायरल हो रही है जिसे आप सुई में धागा (threading needle in ten seconds) डालने का एक देसी जुगाड़ भी कह सकते हैं। यह जुगाड़ ऐसा है कि पलक झपकते ही सुई में धागा पिरोया जाएगा और आपको किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ट्विटर पर @TansuYegen नाम के एक यूजर ने सुई में धागा डालने का सबसे आसान तरीका शेयर किया है। आपको धागे को हथेली पर रख कर सुई को उस पर रखकर मसलना है जैसा कि हमें वीडियो में नजर आ रहा है। ऐसा करने से बाद सुई में धागा (threading needle in ten seconds) चला जाएगा। हालांकि यह वीडियो सिर्फ 10 सेकेंड का है इसका मतलब जिस काम को करने में आपको मिनटों लग जाते थे वो अब आप सेकेंड्स में कर लेंगे।
Great tip👏
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) August 10, 2022