Sana Khan B’day Spl: शादी करते ही सना खान (Sana Khan Luxurious Life After Marriage) की किस्मत पलट गई क्योंकि अब आलीशान घर की मालकीन सना लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। इतना ही नहीं अपनी इस लाइफस्टाइल से सना खान अक्सर अपने फैंस को भी रूबरू करवाती हैं।
बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अदाकारा सना खान (Sana Khan Birthday) आज 34वां जन्मदिन मना रही हैं। ‘बिग बॉस’ और बॉलीवुड फिल्म से सक्सेस हासिल करने वाली सना खान (Sana Khan) अब शोबिज से दूर अपने पति मुफ्ति अनस सैयद के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। सूरत के डायमंड मर्चेंट मुफ्ती अनस के साथ शादी करने के बाद सना खान (Sana Khan Luxurious Life After Marriage) न केवल अब आलीशान घर की मालकीन हैं, बल्कि लग्जरी लाइफस्टाइल भी जीती हैं। तो चलिए जानते हैं सना खान की इस लाइफ स्टाइल के बारे में,
सना खान (Sana Khan Luxurious Life After Marriage) का घर बेहद खूबसरत और आलिशान है। उनके घर को देखकर हर किसी की आंखें चौंधिया जाती है। शादी के बाद अपने पति अनस सैयद के साथ सना खान दुबई हनीमून के लिए गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने दुबई जाकर वहां की लग्जरी लाइफ़स्टाइल को भी एंजॉय किया था। दुबई में सना खान ने 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कॉफी का 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कॉफी का कप थामकर अपनी फोटोस को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
On the commencement of the month of Rajab,
Rasulullah ﷺ would recite the following Dua:
“O Allah! grant us blessings in the month of Rajab and Sha’baan, and make us reach the month of Ramadhaan.”
“Allahumma baarik lanaa fee Rajaba wa Sha'baana wa ballighnaa Ramadhaan.” pic.twitter.com/oqS9ANgEHz
— Saiyad Sana Khan (@sanaak21) February 14, 2021
सना खान आए दिन अपने पति के साथ कहीं ना कहीं फॉरेन टूर पर जाती रहती है। अभी कुछ दिनों पहले ही वह अपने पति के साथ मालदीव गई थी जहां से उन्होंने क्रूज पर एक से बढ़कर एक पोज दिए थे।
Thank you so much @faadanish for such an amazing and warm welcome.
You definitely made my Hajj landing worth remembering.
Alhamdullilah
Jazakallah khair @MHSACO 🙌🏻#sanakhan #hajj #SaudiArabia #altanfeethi pic.twitter.com/57Zspw4Dta
— Saiyad Sana Khan (@sanaak21) July 3, 2022
सना अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ अक्सर मक्का और मदीना की जियारत पर भी जाती है और वहां से अपने फोटोस और वीडियोस को भी अपने फैंस के साथ शेयर करती है।
आलीशान घर और लग्जरी लाइफ़स्टाइल के साथ ही सना खान (Sana Khan Luxurious Life After Marriage) एक रेंज रोवर कार की भी मालकिन है। वर्तमान में इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Sana Khan (@sanaak21) opens up and tells us her story. What led her to change her lifestyle ? and chose to move from the entertainment field to wear Hijab and do what pleases Allah.#Bollywood #BollywoodActress #SanaKhanStory #SanaKhan #Hijab #Allah pic.twitter.com/aixqjQfWRo
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) July 25, 2022
आज भले ही सना खान (Sana Khan Luxurious Life After Marriage) ने शोबिज को अलविदा कह दिया है, लेकिन आज भी वह इकोनॉमिकली स्टेबल है क्योंकि फिल्मी दुनिया को छोड़ने के बावजूद उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा है। फिलहाल एक्ट्रेस अपना एक स्पा चला रही है जिसका नाम ‘फेस स्पा बाय सना खान’ है।