आज सर्च इंजन गूगल के डूडल (Google Doodle) में दिखने वाली यह महिला वैज्ञानिक Weather Woman of India के नाम से भी मशहूर है। अन्ना मणि (Anna Mani) नामक इस भारत की पहली महिला वैज्ञानिक के 104वें जन्मदिन पर गूगल (Google) ने ये खास डूडल (Anna Mani Google Doodle) बनाया है।
आखिर कौन हैं यह महान महिला वैज्ञानिक अन्ना मणि?
अगर हम संक्षिप्त में अन्ना मणि का परिचय दें तो यह कह सकते हैं कि ये भारत की वो हमारे देश की वो मौसम वैज्ञानिक (physicist and meteorologist) हैं जिनकी वजह से आज हम मौसम का सटीक पूर्वानुमान लगा सकते हैं।
23 अगस्त, 1918 को केरल के पीरूमेडू मे जन्मी अन्ना मणि (Anna Mani) को बचपन से ही किताबें पढ़ने का शौक था। महात्मा गांधी प्रभावित इस Weather Woman of India ने छोटी उम्र से ही खादी के कपड़े पहनना शुरू कर दिया था। वैसे अपने बचपन में अन्ना को डांस से लगाव था लेकिन फिज़िक्स में दिलचस्पी के कारण उन्होंने इसी में करियर अपना करियर संवारने का फैसला किया।
अन्ना (Anna Mani Google Doodle) ने 1939 में चेन्नई के प्रेसिडेंसी कॉलेज से फिज़िक्स और केमेस्ट्री से ग्रेजुएशन किया और नोबेल विजेता सी वी रमन के मार्गदर्शन में स्पेक्ट्रोस्कोपी की पढ़ाई की थी। साल 1942 से 1945 के बीच उन्होंने पांच पेपर प्रकाशित किए और अपनी पीएचडी करने के बाद लंदन के इम्पीरीयल कॉलेज से उन्होंने (Anna Mani) मौसम संबंधी उपकरणों (meteorological instrumentation) में स्पेशलाइज़ेशन किया।
साल 1948 में भारत लौटकर अपने देश को अपने स्वयं के मौसम उपकरण डिजाइन करने और बनाने में सहायता की और साल 1953 में वो (Anna Mani Google Doodle) अपने डिविजन की हेड ऑफ द डिपार्टमेंट बन गई।
पुरुष प्रधान समझे जाने वाले क्षेत्र में अन्ना मणि (Anna Mani Google Doodle) की गिनती भारत के मशहूर वैज्ञानिकों में होने लगी। आगे जाकर अन्ना मणि Indian Meteorological Department की डायरेक्टर जनरल बन गई। साथ ही वो यूएन में मौसम विज्ञान संगठन के कई प्रमुख पदों पर रहीं हैं।
मौसम विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए अन्ना मणि (Weather Woman of India) को 1987 में INSA K. R. Ramanathan Medal से भी नवाज़ा गया। 16 अगस्त 2001 को केरल के तिरुवनंतपुरम में इस महान महिला वैज्ञानिक Weather Woman of India हुआ था।