मोदी सरकार द्वारा शादीशुदा लोगों के लिए एक योजना लॉन्च जिसका फायदा पति पत्नी दोनों कमा सकते हैं. इस योजना में जुड़ने के बाद आपको हर महीने पेंशन मिलने की गारंटी होती है.इस योजना का लाभ लेने के लिए दम्पत्ति 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं. अगर पति-पत्नी दोनों चाहें तो 60 की उम्र के बाद इसका लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में…
मोदी सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना चलाई जा रही है. जिसमें आपको हर महीने पेंशन मिलने की गारंटी होती है. ये योजना केंद्र द्वारा 26 मई 2020 से शुरू की गई थी. ये योजना भले भारत सरकार द्वारा लाई गई है पर इसका संचालन जीवन बीमा निगम (LIC) कर रहा है. इसी योजना के अंतर्गत पति पत्नी दोनों 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं तो वे अधिकमत 15 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही एक सामाजिक सुरक्षा योजना है. जिसके तहत लाभार्थी को मासिक पेंशन दी जाएगी. दूसरी योजनाओं के मुकाबले, इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज मिलता है। 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग इस पेंशन प्लान को चुन सकते हैं.
मासिक पेंशन के लिए करना होगा ये यदि पति पत्नी दोनो ही इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो दोनो को ही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 15-15 लाख रुपये की रकम निवेश करनी होगी, यानी कुल 30 लाख रुपये। इस स्कीम के तहत आपको सलाना 7.40 फीसदी ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से निवेश पर सालाना ब्याज 222000 रुपये होगा, यदि इसे 12 महीनों में बनया जाए तो हर महीने 18500 रुपये की रकम बनती है, जो आपको मंथली पेंशन के रूप में मिलेगी.