बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने घमंड भरे बयान दिए हैं जिसके चलते यह ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ गया है। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने पहले ही बॉलीवुड को चेतावनी और नसीहत दी थी कि बॉलीवुड के सितारों को दर्शकों का सम्मान करना चाहिए। बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी है लेकिन शाहरुख खान का बयान सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर करीना कपूर खान और आलिया भट्ट ने बयान दिए थे जिसके चलते अब उनका भी बॉलीवुड से बॉयकॉट किया जा रहा है। हालांकि करीना कपूर ने बॉलीवुड बॉयकॉट पर काफी पहले बयान दिया था।
करीना कपूर खान ने बॉलीवुड बॉयकॉट पर साल 2020 में बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि “दर्शकों ने हमें बनाया है किसी और ने हमें नहीं बनाया है। वही लोग हम पर उंगली उठा रहे हैं जिन्हें भाई भतीजावाद ने सर पर चढ़ा रखा है। अब जा रहे हैं ना फिल्म देखने? मत जाओ! आपको किसी ने जबरदस्ती फिल्म देखने के लिए नहीं कहा है।”
हालांकि करीना कपूर का यह बयान उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के दौरान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसके चलते लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट कर दिया गया। आलिया भट्ट ने भी बॉलीवुड बॉयकॉट पर बयान देते हुए कहा “अगर आप मुझे पसंद नहीं करते तो आप मेरी फिल्म मत देखें इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती।” आलिया भट्ट के इस बयान से उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को बॉयकॉट किया जा रहा है।
शाहरुख खान ने बॉलीवुड बॉयकॉट पर साल 2016 में बयान दिया और कहा था कि “फिल्मी कहानियां में काम करने के बाद इतने सालों तक जो लोग हमारी फिल्में और कहानी देख रहे हैं वह काफी मायने रखते हैं। जब आप सुबह उठते हैं तो आपको दर्शकों का सम्मान करना चाहिए उन्हें जो दिखाते हो यह नहीं कहना चाहिए कि दर्शक मूर्ख है क्योंकि दर्शक बहुत समझदार है।”