एंड्रॉइड यूजर्स पर छाए खतरे के बादल! आपके फोन में 8 ऐप्स में Autolycos खतरनाक मैलवेयर मचा रहा हंगामा, जल्द करें डिलीट

Smina Sumra
3 Min Read

Autolycos Malware:ये सारे ऐप्स यूजर्स को प्रीमियम सर्विस उपलब्ध करवाती हैं जिसका पैसा यूजर्स देते है। इस ख़तरनाक मैलवेयर का नाम Autolycos है। वैसे तो कंपनी मैलवेयर से जितनी भी ऐप्स प्रभावित थीं उन सभी को हटा दिया गया है। लेकिन इन ऐप्स को हटाने से पहले इन्हें 30 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया था।

वैसे एंड्रॉइड फोन पर मैलवेयर की कहानी कोई नई नहीं है। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर कई सारे ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो मैलवेयर से काफी हद तक प्रभावित होती हैं। वैसे तो कंपनी भी इस तरह की ऐप्स को हटा देती है लेकिन फिर भी परेशानी ज्यों की त्यों ही रहती है। अब एक बार फिर से गूगल प्ले स्टोर पर 8 ऐसी एंड्रॉइड ऐप्स देखी गई हैं जिनमें Autolycos मैलवेयर (Autolycos Malware) पाया गया है।

निजी डाटा पर हो रहा वार

Autolycos मैलवेयर यूजर्स का निजी डाटा चुराता है। साइबर सिक्टोरिटी फर्म एवीना के सिक्योरिटी रिसर्चर मैक्सिम इंग्राओ ने इस बात की जानकारी दी है। मैक्सिम इंग्राओ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि Autolycos मैलेवेयर से प्ले स्टोर की 8 ऐप्स बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। ये मैलवेयर युजर्स की निजी जानकारी चुरा रहा है। इसके साथ ही जो भी मैसेज रिसिव कर रहे हैं उन्हें भी यह पढ़ता है। यह रिमोट ब्राउजर पर url को एक्सीक्यूट करता है। फिर वेबव्यू के बिना ही ये HTTP रिक्वेस्ट को भी अप्रूव करता है।

इस एप से जुड़ी सभी फाइल्स को करें डिलीट

अगर आपके फोन में भी यहां नीचे दी गई ऐप्स में से कोई भी ऐप मौजूद है तो आप उसे तुरंत ही डिलीट या अनइंस्टॉल कर दें। डिलिट करने के लिए आप डायरेक्ट ऐप पर लॉन्ग प्रेस करके भी अनइंस्टॉल कर सकते हैं। वहीं, एंड्रॉयड डिवाइस की सेटिंग में जाकर भी आप एप्स को अपने फोन से रिमूव कर सकते हैं। सेटिंग्स में जाने के बाद ऐप लिस्ट में जाकर आपको जिस भी ऐप को अनइंस्टॉल करना है उसे अनइंस्टॉल या फोर्स स्टॉप करना पड़ेगा। उस बाद आपको फाइल मैनेजर में जाकर उस एप से जुड़ी जितनी भी फाइल्स हैं सभी को डिलीट करना पडेगा।

इन ऐप्स को फौरन कर दें डिलीट:

Gif Emoji Keyboard
Vlog Star Video Editor
Creative 3D Launcher
Wow Beauty Camera
Coco Camera v1.1
Freeglow Camera

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *