Rishabh Pant: एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खेलने का मौका नहीं मिला था. ऋषभ पंत को मौका नहीं देने की बात को लेकर काफी चर्चाएं भी हुई थी. कुछ लोगों के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले को सही बताया गया तो कुछ लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने के फैसले को गलत भी ठहराया.
इसी बात को लेकर हांगकांग के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया. तो रविंद्र जडेजा ने इस पर चौंकाने वाला खुलासा किया. रविंद्र जडेजा के दिए गए बयान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh) को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने को लेकर अपने खास अंदाज में जवाब दिया.
ये था जडेजा का जवाब
न्यूज़ रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा कि, “आपने जो पूछा वह मेरे सिलेबस में नहीं आता है. यह मेरे किताब का सवाल नहीं है. यह सवाल मेरे लिए आउट ऑफ सिलेबस है.” रविंद्र जडेजा का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद एक शख्स के चेहरे पर हंसी आ गई.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 30, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ जडेजा का प्रदर्शन
इसके अलावा रविंद्र जडेजा को भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना भी काफी कमाल का निर्णय था. पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत में 29 गेंदों पर 35 रन की पारी खेलने वाले रविंद्र जडेजा ने कहा कि, “मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह से मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार था.”
पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी सलामी जोड़ी में उपकप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 12 रन बनाए और आउट हो गए. इसके बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए. उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी पूरी की. उन्होंने अपनी 35 रन की पारी से भारतीय टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया जो कि काफी महत्वपूर्ण रही.
रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत को लेकर कहा कि, “मुझे पहले से पता था ऐसा हो सकता है. विरोधी टीम की प्लेइंग इलेवन देखकर मैं मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार था. मेरा भाग्य अच्छा था कि मैंने टीम के लिए एक महत्वपूर्ण पारी खेली और जीत के करीब पहुंचाया.”