वर्तमान समय में दुनिया की हर चीज में बदलाव किया जा रहा है. मतलब समय के साथ लोग अपना फैशन सेंस बदलते रहते हैं और नए नए स्टाइल मार्केट में आते रहते हैं. लेकिन अगर कपड़ों की फैशन की बात करें तो इसमें एक चीज कभी भी नहीं बदली है, जो है जींस. लगभग हर मौसम में लोगों की पहली पसंद जींस की होती है.
लेकिन समय-समय पर इसके लुक, डिजाइन और फैब्रिक में बदलाव होता रहता है. आप चाहे किसी पिकनिक पर जा रहे हो या बाहर मूवी देखने जा रहे हो आप की पहली पसंद जींस ही होगी. लेकिन इसमें एक चीज आती है जिस पर आपका कभी ध्यान नहीं गया होगा. हाँ, क्या कभी आपने जींस की पॉकेट पर ध्यान दिया है?
जैसा कि सबको पता है जींस में दो या चार पॉकेट तो आती है, लेकिन आगे की तरफ पॉकेट के अंदर एक छोटी पॉकेट भी आती है. लेकिन आपका ध्यान इस पर नहीं गया होगा.
अगर आपका ध्यान इस तरफ गया भी है तो आपको यह पता नहीं होगा कि आखिर यह किस काम की होती है? तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस छोटी पॉकेट का महत्व. जींस में इस प्रकार की छोटी सी जेब ऐसे ही नहीं बनाई गई थी. इसे सिर्फ लुक के लिए नहीं बल्कि किसी महत्वपूर्ण काम को सोचकर बनाया गया था.
ये है इस जेब को बनाने का कारण
जींस में दी गई इस छोटी सी जेब को वॉच पॉकेट कहा जाता है. पुराने समय में खदान में काम करने वाले लोगों के लिए इस छोटी पॉकेट का यानी वॉच पॉकेट का अविष्कार किया गया था. खदान में काम करने वाले लोग अपनी घड़ी को इस वॉच पॉकेट में ही रखते थे. सामने की जेब में घड़ी रखने से टूटने का डर रहता था. इसलिए उस समय वॉच पॉकेट का चलन ज्यादा था और अब यह नॉर्मल बात हो गई है.
लेवी स्ट्रॉस में ब्लॉग के अनुसार पहले नीले कलर की जींस में केवल 4 जेब ही आती थी. जिसमें एक पॉकेट पीछे, 2 पॉकेट सामने की तरफ और एक वॉच पॉकेट होती थी. इसके अलावा समय-समय पर इस वॉच पॉकेट को अलग-अलग नामों से पुकारा जाने लगा. जैसे कि कंडोम पॉकेट, कॉइन पॉकेट, टिकट पॉकेट, फ्रंटियर पॉकेट और मैच पॉकेट.