IND vs HKG: कल भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप का चौथा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्य कुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. उनके साथ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साझेदारी करते हुए 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसी के कारण भारतीय टीम ने चौथे मुकाबले में जीत हासिल कर ली और सुपर 4 में एंट्री कर ली है.
भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और हांगकांग को 192 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम 40 रन से हार गई. यह मैच जीतने के बाद भारत एशिया कप में अफगानिस्तान के बाद सुपर 4 में एंट्री करने वाले दूसरी टीम बन गई है.
अब हांगकांग के साथ 2 सितंबर को पाकिस्तान का मुकाबला होगा. कल होने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई है. कल होने वाले मुकाबले में अगर पाकिस्तान की टीम हांगकांग को हरा देती है तो 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक और रोमांचक मुकाबला होना तय है. शेड्यूल में बताया गया है कि ‘ग्रुप ए’ में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच 4 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा.
सूर्यकुमार ने की शानदार बल्लेबाजी
हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ खास पारी नही खेली. राहुल ने 36 रन तो रोहित शर्मा ने 21 रन बनाए और पवेलियन लौट गए. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला.
विराट कोहली ने लंबे ब्रेक के बाद 44 गेंदों में 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल कर सबको चौंका दिया. विराट कोहली की लौटती हुई फॉर्म को देखकर सभी काफी खुश हुए. लेकिन इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. सूर्यकुमार यादव ने 26 बोलों में 68 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 6 छक्के लगाए. इन दोनों की शानदार पारी के कारण ही भारतीय टीम 192 रनों का बड़ा स्कोर बना पाई.
रोहित ने भी बनाया ये रिकॉर्ड
हांगकांग के खिलाफ जीत मिलने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम भी एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस समय रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ दिया है. लेकिन सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड अब भी भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है.
महेंद्र सिंह धोनी ने 72 T20 मैचों में से 41, विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ जीत के साथ 37 में से 31 और विराट कोहली ने 50 में से 30 मुकाबले T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में जीते हैं.