आज के दौर मे हर दिन कुछ ना कुछ चीज़ महंगा होता रहता है।आदमी के पास कितना भी पैसा अजाए कम ही होगा।ऐसे ही आफत पाकिस्तान मे आया है। पाकिस्तान मे पेट्रोल को 20 रुपए बढ़ा दिया गाया है।पाकिस्तान के लिए ये खबर बहुत शॉकिंग है। 1 सितम्बर से ये नया नियम लागू कर दिया गया है।
अब सवाल ये उठता है कि अचानक पाकिस्तान ने ये डिक्शन क्यूँ लिया है आइए हम आपको बताते है कि अचानक पाकिस्तान ने ऐसा क्यूँ किया।एक पाकिस्तान मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक सरकार का मकसद 6 अरब डॉलर के IMF के रुके हुए पैकेज को हासिल करना है। यही वजह की सरकार अब आम आदमी को झटका दिया है।पाकिस्तान सरकार अपनी जनता को सेल्स टैक्स की छूट दी जाती है। ताकि जनता को कम कीमत में पेट्रोल मुहैया कराया जा सके। अब सरकार उसे खत्म करने जा रही है।
पाकिस्तान को पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से वित्तीय सहायता मिल गई थी। इसके साथ ही आईएमएफ ने पाकिस्तान का आर्थिक पैकेज बहाल करने के लिए बिजली दरें बढ़ाने और पेट्रोलियम उत्पादों पर कर लगाने जैसी सख्त शर्तें लगाई थी। तब कहा जा रहा था कि इससे जनता पर और बोझ बढ़ेगा। बेरोजगारी और महंगाई की बोझ से दबी जनता के लिए यह और अधिक कष्टकारक होगा।
इससे पहले नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने imf के साथ एक समझौता किया था जिससे उसका रुका हुआ 6 अरब डॉलर का सहायता पैकेज बहाल हो जाए. अब देखना ये है कि सरकार कि ये अचानक बदलाव से पाकिस्तान कि जनता क्या करती है।देश चाहे कोई भी हो सब को महंगाई कि बाढ़ बरदाश करना हि पढ़ेगा.