Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Murder Mystery) मर्डर केस से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। गोवा पुलिस को सोनाली फोगाट (Sonali Phogat’s diary) के घर से 3 लाल डायरियों से पैसों का लेनदेन और सोनाली – सुधीर के बीच जो पैसों का लेनदेन हुआ उसका लेखा जोखा बरामद हुआ है। इस डायरी में हरियाणा समेत अन्य राज्यों में इन्वेस्ट किये गए पैसो का जिक्र उकेरा गया है। वहीं डायरियों (Sonali Phogat’s diary) में सोनाली के अपॉइंटमेंट के बारे में भी बातें लिखी गई है।
डायरी (Sonali Phogat’s diary) में सोनाली की आमदनी और खर्चों के साथ ही डायरी में कुछ राजनेताओं के नाम और नंबर भी दर्ज हैं। वहीं इस डायरी में कुछ नोकरशाहों के नाम, नम्बर और सोनाली के काम करने वाले लोगों के भी नाम – नम्बर दर्ज हैं। वहीं सोनाली (Sonali Phogat’s diary) के घर से एक लॉकर भी मिला है लेकिन उसका पासवर्ड नहीं होने की वजह से वो खुल नहीं पाया है। गोवा पुलिस ने लॉकर को किसी को भी छेड़छाड़ करने से मना कर दिया है।
वहीं, सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Murder Mystery) मर्डर केस में प्रॉपर्टी कनेक्शन का पता लगाने और बैंक खातों की डिटेल निकालने के लिए गोवा पुलिस सोनाली फोगाट के कई बैंकों में भी गई। सोनाली फोगाट के बैंक खातों से कितनी ट्रांजेक्शन हुई और ये पैसा आरोपी सुधीर ने निकलवाया था या फिर खुद सोनाली भी उसके साथ थी। इन सभी के बारे में भी पुलिस पता लगाएगी।
जानकारी के अनुसार, सोनाली (Sonali Phogat’s diary) के सरकारी और निजी बैंक खातों में कितने कैश हैं यह भी पता लगाया जाएगा। परिजनों के मुताबिक, कोई पारिवारिक सदस्य गोवा पुलिस के साथ बैंक में नहीं गया है। उन्होंने बताया कि उसके बाद गोवा पुलिस तहसीलदार के दफ्तर में प्रॉपर्टी से जुड़े हुए दस्तावेज की जानकारी लेने भी आएगी।