ये पाकिस्तानी क्रिकेटर बना Urvashi Rautela का नया Crush, खुद ही शेयर किया Video

Smina Sumra
3 Min Read

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच चला रहा विवाद किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद एक्ट्रेस एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को लेकर जमकर ट्रोल हो रही है।

अपने महंगे कपड़े और क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चाएं बटोरती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने ऋषभ पंत का नाम लिए बिना एक बयान दिया था कि ‘एक RP नाम का शख्स दिल्ली में उनसे मिलने आया था, उस शख्स ने उनको कई फोन भी किए थें’। लेकिन वो उनसे मिल नहीं पाई थीं। उस बाद दोनों के बीच इंस्टा स्टोरी की कॉल्ड वॉर देखने को मिली थी।

लेकिन अब शायद उर्वशी का दिल पड़ोसी मुल्क के क्रिकेटर पर आ गया है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने (Urvashi Rautela and Naseem Shah) अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनके साथ एक स्क्रीन पर पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह (Naseem Shah) नजर आ रहे हैं। अब एक्ट्रेस (Urvashi Rautela) की ये स्टोरी जमकर वायरल हो रही है।

https://twitter.com/zkii25/status/1567048768553361409?

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को सोशल मीडिया पर युजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उर्वशी और नसीम (Urvashi Rautela and Naseem Shah) की इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। इतना ही नहीं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के इस तरह के कदम से उनके फैंस का भी दिल टूट चुका है।

https://twitter.com/fzk_94/status/1567115441750921218?

https://twitter.com/Kingofcricket0/status/1567145348681850888?

फैंस कहते नजर आ रहे हैं कि एक्ट्रेस (Urvashi Rautela and Naseem Shah) को भारतीय क्रिकेटर की जगह एक पाकिस्तानी क्रिकेटर भा रहा है। ट्रोलर्स ने ट्विटर पर मीम्स बनाकर नसीम, उर्वशी और ऋषभ का लव ट्रायंगल (Naseem, Urvashi and Rishabh’s love triangle) दिखाया गया है। बता दें कि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की उम्र 28 साल है, जबकि नसीम शाह (Naseem Shah) की उम्र 19 साल है। वहीं अगर बात ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की करें तो, वे भी उर्वशी से छोटे 24 साल के हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *