आज पढ़ाई को लेकर सबका नजरिया काफी बदल चुका है, फिर चाहे वो कोई इंडस्ट्रियलिस्ट हो या बिजनेसमैन या किसी अभिनेता हो। एक आम नागरिक अपने बच्चे को अच्छे से अच्छे शिक्षा देना चाहता है, उसी तर्ज पर बॉलीवुड स्टार्स भी अपने बच्चो की शिक्षा में कोई कमी नहीं करना चाहते। आजकल जितना भी सेलेब्रिटीज के बच्चे हैं वे सब धीरूभाई अंबानी स्कूल में पड़ते हैं। धीरूभाई अंबानी स्कूल दुनिया के शीर्ष स्कूलों में शामिल हैं। भारत में धीरूभाई अंबानी स्कूल को पहला स्थान मिला है।
धीरूभाई अंबानी स्कूल
इस स्कूल की शुरुआत 2003 मे धीरूभाई अंबानी की याद मे बनाया गया था। इस स्कूल की फाउंडर नीता अंबानी है और इसकी को फाउंडर ईशा अंबानी है। यह स्कूल विश्वप्रसिध् होने के साथ साथ सारी सुविधाओ से लैस है। धीरूभाई अंबानी स्कूल अपनी आधुनिक सुविधाओ के लिए जाना जाता है।
फीस स्ट्रक्चर
धीरूभाई अंबानी स्कूल यू तो लाखों माता पिता ki पहली पसंद है। सब चाहेंगे की उनके बच्चे ऐसी स्कूल मे पढ़े। पर क्या आप जानते है यहाँ का फीस स्ट्रक्चर? आप जा कर हैरान हो जाएंगे जब आप यहाँ का फीस स्ट्रक्चर सुनेंगे।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार LkG se 7th स्टैंडर्ड तक फीस 1 लाख 70 हजार तक है। वही 10th के बाद ये बढ़ कर 1 लाख 85 हजार की ईयरली फीस है।
स्कूल मे मिलने वाली सुविधाएं
धीरूभाई अंबानी स्कूल मे हर तरह की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मौजूद हैं। फिर चाहे ऑडिटोरियम हो या फिर डांस रूम योगा रूम, प्ले ग्राउंड ,लर्निंग सेंटर,लैब या AC हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है।
किन सेलेब्रिटीज के बच्चे पढ़ते है वहा
धीरूभाई अंबानी स्कूल भारत का सर्वश्रेठ स्कूल है। इस स्कूल के खुलने से पहले सेलेब्रिटीज अपने बच्चो को विदेश भेजा करते थे। पर इस स्कूल ने हर तरह से उन स्कूलों को मात दी है। आज यहा ऐश अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या, सचिन के बच्चे, शाहरुख के बच्चे हर बड़े सितारों के बच्चे यहाँ पढ़ते हैं।
Time suspend Krna