Super 30 Sequel: सीक्लव एक ऐसा सेफ फार्मूला है जिससे निर्माता-निर्देशकों का भी भरोसा बढ़ा है। यही सबसे बड़ी वजह है कि बिहार के चर्चित टीचर आनंद कुमार की कहानी पर बनी फिल्म सुपर 30 के मेकर्स अब इसका सीक्वल बनाना चाहते हैं। किंतु, जब अभिनेता को इस फिल्म के सीक्वल (Super 30 Sequel) के लिए प्रोड्यूसर ने ऑफर किया तो ऋतिक रोशन ने बड़ी शर्त सामने रख दी है!
इसी महीने ऋतिक रोशन की साउथ की रीमेक विक्रम वेधा रिलीज होगी। उस बाद वह (Hrithik Roshan Deepika Padukone Fighter) नवंबर में दीपिका पादुकोण के साथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फाइटर भी शूट करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक निर्देशक नितेश तिवारी की रामायण में भी वह एक महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं।
इसी बीच 2019 में आई उनकी हिट फिल्म सुपर 30 के निर्माता उनके पास इसके सीक्वल (Super 30 Sequel) का ऑफर लेकर पहुंचे हैं। लेकिन यहां यह भी बताया गया है कि ऋतिक को आइडिया तो पसंद आया है लेकिन उन्होंने मेकर्स से साफ लफ्जों में कह दिया है कि वह स्क्रिप्ट के लेवल पर समझौता नहीं करेंगे, इसलिए पहले फाइनल स्क्रिप्ट लेकर आएं।
सुपर 30 (Super 30) के मेकर्स शुरू से ही चाहते थे कि फिल्म में कहानी जहां से खत्म हुई है, वहां से आगे ले जाया जाए। इसी हिसाब से उन्होंने पहली फिल्म भी प्लान की थी और फिल्म कामयाब भी रही थी। वहीं अब वे इसका सीक्वल (Super 30 Sequel) बनाना चाहते हैं।
सूत्रों के मुताबिक ऋतिक ने मेकर्स से कहा है कि वह रेडी स्क्रिप्ट में डायलॉग के साथ ही कहानी किस दिशा में आगे बढ़ेगी और उसमें क्या ट्विस्ट-टर्न रहेंगे यह सारी चीजें देखना चाहते हैं। सुपर 30 एक बायोपिक है, इसलिए उसमें फिल्मी मसाले ऐड करने की कोई भी संभावना नहीं है क्योंकि ऐसा करने पर कहानी की विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी। वहीं फिल्म के निर्माताओं को भी पूरा विश्वास है कि ऋतिक सुपर 30 के सीक्वल (Super 30 Sequel) में जरूर काम करेंगे।
वहीं ऋतिक रोशन के पिता और निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन बीते कई साल से कृष 4 फिल्म पर लेखक रॉबिन भट्ट और अपने सहायकों के साथ काम कर रहे हैं। इसलिए अगर कृष 4 की स्क्रिप्ट पहले तैयार हो जाती है तो रितिक रोशन पहले उस फिल्म की ही शूटिंग करेंगे क्योंकि उसमें बहुत सारी वीएफएक्स की आवश्यकता रहेगी। इससे लिए सुपर 30 (Super 30 Sequel) के निर्माताओं को ऋतिक से सम्मति मिलने के बाद भी उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है।