T20 World Cup: अक्टूबर में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने एक जगह खिलाड़ी को भी खेलने का मौका दिया है. चयनकर्ताओं ने जैसे ही T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में इस 37 साल के खिलाड़ी का नाम शामिल किया. उसी समय इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर इमोशनल होकर पोस्ट शेयर कर दी.
इस दिग्गज खिलाड़ी को मिला मौका
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं ने दिग्गज खिलाड़ी और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भी टीम में शामिल किया है. टीम में शामिल किए जाने के बाद अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई थी. इसी तरह वह भारतीय टीम के लिए भी एक फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. उनके बेहतरीन प्रदर्शन और स्ट्राइक रेट के आधार पर ही चयनकर्ताओं ने उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया है.
यशेर की ये पोस्ट
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इमोशनल होकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में दिग्गज विकेटकीपर ने लिखा है ‘सपने सच होते हैं.’ इसके अलावा दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज में भी खेलने का मौका दिया गया है.
आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर
दिनेश कार्तिक लोअर आर्डर में भी विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलना मेरा सबसे बड़ा सपना था. उन्होंने पहले कहा था कि मैं भारतीय टीम के लिए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं और टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना चाहता हूं.