पापड ने मचाया बवाल,शादी में हुई मारपीट, फूटे तीन के सिर,1.5 लाख का नुकसान

Smina Sumra
2 Min Read

अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर शादियों के मौसम (Wedding Season) में दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) और बारातियों से जुड़े वीडियो सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन क्या कभी आपने खाने के दौरान मामूली सी बात को लेकर बारातियों को आपस में मारपीट करते हुए देखा है और वो भी सिर्फ पापड़ (Papad) के लिए?

दरअसल, सोशल मीडिया पर बारातियों का एक बड़ा ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बाराती पापड़ (Dispute over Papad) के लिए आपस में लड़ते हुए एक-दूसरे पर जमकर लाते-घूसे बरसाने लगते हैं। बताया जा रहा है कि केरल (Kerala) के अलाप्पुझा में एक शादी समारोह में दूल्हे के परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा पापड़ मांगे, लेकिन पापड़ (Fight Started for Papad kerela) खत्म होने का हवाला देते हुए उन्हें पापड़ देने से इनकार कर दिया।

इस वीडियो (Dispute over Papad) को Rakesh Krishnan Simha नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर कर कैप्शन में लिखा है- 100% साक्षर राज्य केरल (Kerala) में दावत के दौरान दूल्हे के दोस्तों द्वारा पापड़ की मांग के बाद शादी में जंग छिड़ गई। एक मौखिक विवाद एक बदसूरत विवाद पर खत्म हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी भोजन समारोह के दौरान में पापड़ (Dispute over Papad) न मिलने को लेकर बारातियों में शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस वीडियो में हम देख सकते है कि लोग एक-दूसरे पर जूते-चप्पल और मेज-कुर्सियां फेंक रहे हैं। खबरों के अनुसार इस विवाद (Fight Started for Papad kerela) में करीब 6 लोग घायल हुए थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *