पंकज त्रिपाठी ने बताया अब ‘फिल्में देखने थिएटर क्यों नहीं जा रहे लोग?’ कहा- ‘दर्शकों को अब…’

Monika Tripathi
3 Min Read

बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता पंकज कपूर आजकल अपनी आने वाली वेब सीरीज के चलते काफी बिजी हैं।वही अभिनेता की लोकप्रिय ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का थर्ड पार्ट भी जारी हो चुका है। ऐसे में अभिनेता का सुर्खियों में छाए रहना तो लाजमी है।हाल में ही अभिनेता से सिनेमा को लेकर चंद बात की गई।इस बातचीत के दौरान अभिनेता ने अपने काम करने के तरीके के साथ ही ओटीटी और फिल्मों की बॉक्स ऑफिस की सफलता और असफलता दोनो को लेकर अपनी सोच को लोगो से शेयर किया है।

पंकज त्रिपाठी से सवाल किया गया कि पहले तो दर्शको को महज फिल्मों का इंतजार हुआ करता है लेकिन आज के दौर में तो लोग वेब सीरीज देखने के लिए बेताब रहते है।इस पर पंकज का कहना था,” हां बेशक ,दर्शको को अब सिनेमा हॉल तक जाने की जरा मजबूरी नहीं है। मौजूदा समय में सिनेमा ही उनकी सुविधाजनक स्क्रीन तक पहुंच रहा है।वही लोग अपने समय से इस देख सकते नई क्योंकि ओटीटी की पहुंच बड़ी है।

मिर्जापुर से सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी से जब आगे सवाल किया गया कि क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म के अधिक लोकप्रिय होने से फिल्म इंडस्ट्री की चुनौतियां बढ़ गई है? महज घबराहट के चलते दर्शक थियेटरों में एंट्री नही ले रहे। इसके बारे में अभिनेता का क्या मानना है ?

इस पर जिक्र करते हुए अभिनेता का कहना था कि ये तो इस बात पर काफी हद तक निर्भर करता है कि किन फिल्मों को देखने के लिए सिनेमा हॉल में प्रवेश लेते है। दर्शको को कंटेंट देखने की बखूबी आजादी है।वही मौजूदा समय में इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले लोग कंटेंट डिलीवर नही कर पा रहे।यही वजह है कि दर्शक उससे कनेक्टेड नही फील कर पाते।

वैसे तो अभिनेता बिहार से ताल्लुक रखते है ।पंकज त्रिपाठी का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव में हुआ था।इन्हे बचपन से ही एक्टिंग लाइन रास आती थी । यही वजह है कि इन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई कंप्लीट की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *