उर्वशी रौतेला का नाम आजकल हर हिन्दुस्तानी के जुबां पर है। यहाँ तक कि हर सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका ही राज़ चल रहा है। बात एशिया कप 2022 की है, जहाँ उर्वशी को इंडिया पाकिस्तान का मैच देखते हुए स्पोर्ट किया गया। इस मैच में इंडिया की करारी हार के बावजूद उर्वशी रौतेला के चेहरे की खुशी कुछ और ही बयां कर रही थी। वे वहाँ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स नसीम शाह को चीयर करने आई थी।
4 सितंबर को हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। जिसमें भारत की करारी हार किसी से छिपी नहीं है। मैच खत्म होते ही उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह के साथ एक फोटो शेयर की। इससे नसीम मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी ओर उर्वशी ब्लश करती नजर आ रही है। उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट यह वीडियो अपलोड करते बैकग्राउंड में “तुझको ना मुझसे चुरा ले” गाना लगाया
Must Read: गदर फिल्म में सनी देओल के खास दोस्त आज किस हाल में हैं , क्यों नहीं दिखाई दे रहे फिल्मो में ?
उर्वशी नसीम के इस नहीं लव स्टोरी के बीच लोगो ने ऋषभ पंत को भी याद किया। लोगो ने ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच का कोल्ड वार पब्लिकली देखा है। अब इस नई उभरती हुई लव स्टोरी के बीच ऋषभ पंत पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई है। इस लोगों ने सोशल मीडिया दोनों तरह तरह की मिम्स वायरल किया गया है। कुछ मीम्स देखा सबकी हँसी निकलनी गारंटीड है।
नसीम शाह एशिया कप 2022 के तुरुप के इक्के निकालें। अफगानिस्तान के खिलाफ़ मैच में उन्होंने जब जीत दिलाई तब वे रातों रात सुर्खियों में आ गए। हर जुबान पर उनका ही नाम था।अफगानिस्तान के खिलाफ़ मैच में पाकिस्तान नौ विकेट गंवाकर हार की कगार पर खड़ा था। तभी नसीम शाह की एंट्री हुई और उन्होंने शानदार छक्के मारकर पाकिस्तान को अविश्वसनीय जीत दिला दी।अब यह तो वक्त ही बताएगा कि दोनों ही प्रेम कहानी है क्या मोड़ लेती है।
Must Read: जब सैफ अली खान की पहली फिल्म रिलीज़ हुई थी तब करीना कपूर ऐसी दिखती थी