Sukesh Chandrashekhar News: सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इसी दौरान महाठग और बॉलीवुड कनेक्शन भी बेपर्दा हुआ जिसमें एक या दो नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं।
जिसमें जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के बाद दूसरा बड़ा नाम है नोरा फतेही का जिसे दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सवालों का सामना किया है। बुधवार को आठ घंटे तक जैकलीन फर्नांडिस का 100 से ज्यादा तीखे सवालों से सामना होने के बाद बारी आई है नोरा फतेही की।
गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) ने एक्ट्रेस नोरा फतेही को बुलाया है। इस केस में नोरा फतेही (Nora Fatehi questioned by EOW) से पांचवीं बार पूछताछ होगी। EOW की टीम चार अन्य एक्ट्रेसेस- चाहत खन्ना, निकता तंबोली, अरुषा पाटिल और सोफिया सिंह से भी पूछताछ कर सकती है। इन हसीनाओं ने तिहाड़ जेल में सुकेश से मुलाकात की थी।
ED की पूछताछ में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिज ( Nora Fatehi – Jacqueline Fernandez questioned by EOW) को लग्जरी कार समेत कई महंगे तोहफे देने साथ ही बॉलीवुड की पांच हीरोइन के नाम का ज़िक्र भी किया था। बॉलीवुड हीरोइनों को महंगे गिफ्ट देने की बात भी उसने खुद ही कबूली है।
14 अक्टूबर 2021 को नोरा और सुकेश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी तब नोरा ने खुद 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की लग्जरी गाड़ी गिफ्ट में लेने की बात भी कबूल की थी। वहीं सुकेश की पत्नी लीना पॉल के चेन्नई में हुए एक इवेंट को अटैंड करने के बदले में नोरा फतेही को एक BMW कार और एक आईफोन गिफ्ट दिया गया था। नोरा का स्टेटमेंट मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत रिकॉर्ड किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक अपने पास मौजूद मोबाइल फोंस के ज़रिए ही सुकेश चंद्रशेखर बी मोहनराज,पिंकी इरानी और दीपक रमानी, समेत कई लोगों के संपर्क में था। ये सभी मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के खेल में सुकेश के बराबर के हिस्सेदार थे।
नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज़ (Nora Fatehi – Jacqueline Fernandez questioned by EOW)का राज़ तो खुल चुका है। किंतु, जांच एजेंसियां अब तक इस बात का पता नहीं लगा सकी है कि असल में इस महाठग (Sukesh Chandrashekhar) ने बॉलीवुड की कितनी हीरोइन को अपने जाल में फंसा कर रखा था।