कपिल शर्मा शो छोड़ के सुनील ग्रोवर सड़क के किनारे खोल ली हैं दुकान, सामने आया वीडियो

Monika Tripathi
3 Min Read

सुनील ग्रोवर इंस्टाग्राम पर अपनी एक से बढ़कर फनी वीडियो शेयर करते रहते है।वही आजकल उनका लेटेस्ट विडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो सड़क के किनारे बैठे नजर आ रहे है। सुनील के सामने ढेरो नेकलेस और नेकपीस रखे गए है। कॉमेडियन नेकलेस में काफी कमाल के लग रहे है।वीडियो में कोई लड़की उनसे नेकलेस खरीदने की तमाम कोशिश कर रही। सुनील काफी हाजिरजवाबी से जवाब देते नजर आ रहे इनका रिएक्शन देखने लायक है इसे देखने के बाद लोगो का अपनी हसीं को कंट्रोल नही कर पा रहे है।

छोटे पर्दे पर सुनील ग्रोवर कई टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं।इनकी शानदार कॉमेडी दर्शकों का दिल जीत लेती है। वही इनके लेटेस्ट वीडियो ले तो इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है

इंटरनेट पर छा गया सुनील का वीडियो

सुनील ग्रोवर के नए वीडियो की माने तो इसमें ये सड़क के किनारे बैठे नजर आ रहे है।उनके सामने तमाम नेकलेस और नैकपीस रखें गए है कुछ मोती के बने हुए है तो बाकी रुद्राक्ष से बने। नेकलेस अलग-अलग डिजाइन के है।नेकलेस देखने में वाकई काफी खूबसूरत लग रहे हैं।इसी दौरान उनकी एक लड़की के साथ फनी नोकझोंक हो जाती है।जिससे खुशनुमा माहौल बन जाता है.

दरअसल वीडियो में एक लड़की सुनील से नेकलेस खरीदने के फिराक में है। वो सुनील से कहती है कि ‘ भैया ये नेकलेस कितने का दिया।’ इस पर सुनील काफी दिलचस्प जवाब देते हुए कहते हैं कि ये खास नेकलेस बेचने के लिए नहीं है तभी लड़की नेकलेस टच करने का प्रयास करती है। वैसे ही सुनील उसका हाथ हटा देते हैं।इसके बाद वो लड़की रुद्राक्ष की माला की डिमांड कर बैठती है। इस पर सुनील का कहना था कि रुद्राक्ष की माला उनका पर्सनल सामान है और वो इसे कतई नहीं बेचेंगे। वीडियो अंत में देखा जा सकता है कि सुनील खुद ठहाके मार कर हंस रहे है।

सुनील का सनी का वीडियो इंटरनेट पर जैसे ही अपलोड किया गया ।इसे देखने के बाद फैंस तो छोड़िए बड़े-बड़े सेलिब्रिटी मजे लेने लगे। सुनील कि हर एक बात पर लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही थी। साजिद नाडियावाला की पत्नी वर्दा खान ने सुनील के वीडियो पर लाफिंग इमोजी क्रिएट किया है।वही अर्चना पूरन सिंह ने रिएक्ट करते हुए कुछ यूं लिखा ‘हाहाहाहाहाहा… सुनील जी.’ यही नहीं अर्चना ने लाफिंग और 100 की साइन वाली इमोजी भी क्रिएट की।वही एक फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए लिखा ,’ मुझे भी एक दे दो एक ‘ फैंस लिखना था ,’ ‘ भाई पुखराज का मिलेगा’.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *