Ravi Shashtri: इन दिनों भारतीय टीम के पूर्व कोच रह चुके रवि शास्त्री का एक बयान काफी वायरल हो रहा है. पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अब वह फिर से कोचिंग नहीं करवाएंगे. रवि शास्त्री के निर्देशन में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इस दौरान भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई. इस समय रवि शास्त्री लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर पद पर कार्यरत है और कमेंट्री का मजा ले रहे हैं.
रवि शास्त्री साल 2017 में भारतीय टीम के कोच नियुक्त किए गए थे. इसके बाद दोबारा साल 2019 में उन्हें भारतीय टीम का कोच बनाया गया. उनके बाद पिछले साल राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाया गया.
Ravi Shashtri: बाहर से लूंगा मजे
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री के निर्देशन में टीम ने विदेशों में टेस्ट क्रिकेट के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन रवि शास्त्री हमें फिर से भारतीय टीम के कोच बनते हुए नहीं दिखेंगे. रवि शास्त्री हिंदी और अंग्रेजी भाषा के ज्ञाता हैं तो उन्होंने कमेंट्री करने का ऑप्शन चुना है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “मेरा कोचिंग करियर समाप्त हो चुका है. पिछले 7 सालों में मैंने कोचिंग के दौरान जो करना था वह कर लिया है. अगर अब मैं कोचिंग करूंगा तो वह ग्रास रूट पर होगा. अब मैं बाहर बैठकर खेल देख लूंगा और इसके मजे लूंगा.”
Ravi Shashtri: नहीं जीती कोई आईसीसी ट्रॉफी
रवि शास्त्री को पहली बार 2017 में भारतीय टीम का कोच बनाया गया था. इसके बाद साल 2019 में इन्हें दोबारा भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया. रवि शास्त्री के कोचिंग निर्देशन में ही भारत ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें भारत को ट्रॉफी हाथ नहीं लगी. शास्त्री की कोचिंग में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान पर हराया था और इंग्लैंड को भी करारी शिकस्त दी थी.
Ravi Shashtri: 30 साल की उम्र में खेला आखिरी टेस्ट
पूर्व भारतीय कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री ने साल 1981 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेला था. साल 1981 में ही उन्होंने अहमदाबाद में वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. साल 1992 में रवि शास्त्री ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. रवि शास्त्री ने टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 3830 रन बनाए है और 151 विकेट लेने में कामयाब रहे है. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 4 सेंचुरी और 18 हाफसेंचुरी की मदद से कुल 3108 रन बनाए और 129 विकेट भी चटकाएं है.