आमिर खान के भाई फैजल ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे वो सोशल मीडिया पर काफी छा गए है।आमिर के भाई फैजल की बातों से ये स्पष्ट होता है कि सुशांत सिंह की हत्या हुई थी। हाल में ही फैजल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो अच्छे से जानते हैं कि सुशांत की मौत के पीछे का सच लोगो के सामने कभी नहीं आएगा।
एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते समय फैजल को वीडियो देखा जा सकता है कि वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर किस तरह का विवादित बयान दे रहे है।
आमिर की तरह फैजल बड़े पर्दे पर अपनी बड़ी पहचान तो नहीं बना सके, लेकिन 2000 में इनको फिल्म मेला में अभिनय करते देखा गया था।अमीर खान के भाई फैजल का कहना था कि सुशांत की हत्या हुई है इसका खुलासा कब होगा।ये तो आने वाला समय ही बताएगा।वही इस केस को सुलझाने के लिए कई एजेंसियां लगी हुई है।मर्डर केस की जांच अभी भी जारी है।लेकिन अभी भी सच लोगो के सामने नही आया है।मैं प्रार्थना करता हूं कि लोगों के सामने सच्चाई आ जाए।
सुशांत सिंह राजपूत जून 2020 में बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।इस दौरान मुंबई पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था। इनके पिता का आरोप है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड प्रिया चक्रवर्ती और छह अन्य लोग आत्महत्या के लिए उकसाने के जिम्मेदार है।वही पटना पुलिस स्टेशन में एक अलग शिकायत दर्ज करवाई गई। इस दौरान सरकार ने हस्तक्षेप किया और अंत में ये मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो के हाथ चला गया ।
केंद्रीय एजेंसी अभी भी इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ,लेकिन अब तक जांच से कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं। अभिनेता के परिवार ,दोस्त ,प्रशंसक और शुभचिंतक न्याय के लिए अभी भी गुहार लगा रहे हैं.फैजल ने हाल ही अमीर खान के ऊपर भी काफी गंभीर आरोप लगाए थे।आजकल ये फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बयानबाजी कर रहे है। फैजल इन सबके चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे।