Jacqueline Fernanadez – Sukesh Chandrashekhar: सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने रिश्ते को लेकर जैकलीन फर्नांडिस काफी मुश्किल में घिर चुकी हैं। जैकलिन और सुकेश के कुछ प्राइवेट मोमेंट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जो इस बात का सबूत है कि वह ठग सुकेश चंद्रशेखर (conman Sukesh Chandrashekhar) के साथ रिश्ते में थी। इस ठग ने बॉलीवुड अदाकारा को कुछ बेहद शानदार तोहफे दिए थे जो अब 200 करोड़ (200 Cr Extortion Case) की रंगदारी के मामले में जब्त कर लिए गए हैं।
जैकलिन हमेशा से सलमान खान के बेहद करीब रही है और सलमान खान ने भी एक अच्छे दोस्त की तरह हमेशा उनकी पीठ थपथपाई है। फिर चाहे वह उसे किक और रेस 3 जैसी फिल्मों अपने दिग्गजों में शामिल करना हो या अपने फार्महाउस पर समय बिताना हो, वह हमेशा उसके सबसे करीबी दोस्तों में से एक रही है। दूसरी ओर, फर्नांडीस की अक्षय के साथ भी अच्छी दोस्ती हैं क्योंकि उन्होंने हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी, ब्रदर्स और बच्चन पांडे सहित कई फिल्मों में एक साथ काम किया है ।
फ्री प्रेस जर्नल (Free Press Journal) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस को सलमान खान और अक्षय कुमार (Akshay Kumar Salman Khan warned Jacqueline Fernandez) ने सुकेश चंद्रशेखर से दूर रहने की सलाह दी थी। इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) के हेड रवींद्र यादव ने बताया, “उसे उसके को-स्टार्स ने सुकेश से सावधान रहने की सलाह दी थी, लेकिन उसने उससे मिलना जारी रखा और महंगे महंगे गिफ्ट्स भी लेती रहीं।”
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस EOW हेड रवींद्र यादव ने कहा कि, “सुकेश ने जैकलीन को इंप्रेस करने के लिए उनके मैनेजर प्रशांत को 8 लाख रुपए की एक डुकाटी बाइक भी दी थी, जिसे अब जब्त कर लिया गया है।”
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez wanted to get marry Sukesh Chandrashekhar) ने पुलिस को यह भी बताया कि वह सुकेश चंद्रशेखर की वैवाहिक स्थिति से अनजान थी और उसे बताया गया था कि वह लीना मारिया पॉल के साथ लिव-इन में है। अभिनेत्री से 50 लिखित प्रश्न और 75 मौखिक प्रश्न पूछे गए थे। उन्हें (Jacqueline Fernandez) और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बैठाकर सवाल किए गए लेकिन दोनों ने एक-दूसरे पर सच छुपाने का आरोप लगाया।
पिंकी ईरानी ने यह भी खुलासा किया कि जैकलीन फर्नांडीस को सुकेश चंद्रशेखर (conman Sukesh Chandrashekhar) ने प्रपोजल के तौर पर टिफ़नी हीरे की अंगूठी गिफ्ट की थी, जिस पर J और S अक्षर अंकित थे।