Anjali Arora Flaunts iPhone 14: रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Up) में स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर राणा और अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वैसे ये शो तो खत्म हो चुका लेकिन इन शो के बाद अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora mms leak) का जो कथित एमएमएस लीक हुआ था उसने तो मानो कि सोशल मीडिया पर भूचाल ही ला दिया था। हर तरफ ही ‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा के लीक्ड एमएसएस की चर्चाएं हो रही थी।
किंतु, इस एमएमएस नहीं बल्कि सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora Trolled For Buying New Iphone 14) एक और वीडियो की वजह से ट्रोल हो रही हैं। इसके पीछे की वजह अंजलि (Anjali Arora Flaunts iPhone 14) का नए आईफोन 14 को फ्लॉन्ट करना है। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अंजलि अरोड़ा का यह वीडियो भी शेयर किया है।
जैसे ही अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) कैमरे में कैद हुईं तो उससे अपनी खुशी छिपाए नहीं छिपी। पैपराजी ने जब अंजलि से पूछा कि आपने क्या नया फोन लिया है? इसके जवाब में अंजलि (Anjali Arora Flaunts iPhone 14) ने तुरंत ही अपना फोन निकालकर कैमरे के सामने फ्लॉन्ट कर दिया। साथ ही अंजलि ने कहा कि ‘साउथ दिल्ली की पहला iPhone 14 मैंने खरीदा है।’ अंजलि के इस जवाब पर पैपराजी ने उन्हें कहा कि ‘आप पहली ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिनके पास ये वाला आईफोन है।’ ये बात सुनकर अंजलि और भी खुश हो गईं।
View this post on Instagram
अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora Brutally Trolled For Buying New Iphone 14) के वीडियो सामने के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जल्द ही ये भी ईडी के चक्कर काटेगी।’ वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, ‘ यह सब दिखावा है।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘सब कच्चा बादाम का कमाल है।’ वहीं एक यूजर लिखते हैं, ‘वीडियो से काफी पैसे कमा लिए हैं।’ इस प्रकार तमाम यूजर्स ने अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora Flaunts iPhone 14) को ट्रोल किया है। वहीं, कुछ युजर्स ने उनके इस वीडियो को पसंद भी किया है।
View this post on Instagram