सोशल मीडिया के जारीये पता चला है कि बाबा रामदेव अपने एक वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की तारीफ करते नज़र आये। इस तारीफ का कारण राहुल गाँधी की “भारत जोड़ो यात्रा” है, इस नयी पहल की वजह कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है।
“भारत जोड़ो यात्रा” के चलते बहुत लोग राहुल गाँधी की तारीफ कर रहे है, वही दूसरी तरफ इस कांग्रेस पार्टी की “भारत जोड़ो यात्रा” की नई मुहीम पर तंज करने वालो की कमी नहीं है। इन सबके चलते बाबा रामदेव के इस तारीफ वाले वीडियो ने कांग्रेस पार्टी के नेताओ में एक नयी उमंग जगा दी है , अब कांग्रेस नेता भी इस वीडियो का बढ़ चढ़ कर जबाब दे रहे है। जानते है पूरी खबर ….
भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ में बाबा रामदेव
इस भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गाँधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर यात्रा निकल रहे है। इसी भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ में बाबा रामदेव बोले कि बड़े-बड़े महापुरुष योग करते थे जैसे – नेहरू जी, सोनिया गाँधी, इंदिरा गाँधी और अब राहुल भाई भी योग कर रहे है जो बहुत अच्छी बात है।
बाबा रामदेव ने राहुल गाँधी से कहा कि आपकी योग करने की आदत बहुत अच्छी है। यह कहना ठीक होगा कि इस योग के जरिये आपकी मेहनत रंग ला रही है, और अब सभी लोग इस भारत जोड़ो यात्रा में बड़े मान सम्म्मान से जुड़ेंगे और राहुल गाँधी का साथ पूरी तरह से देंगे।
बाबा रामदेव ने उनके मीडिया पर हाईलाइट होने पर भी कहा कि पहले राहुल गांधी को मीडिया पर बहुत कम दिखाया जाता था और अब हर न्यूज़पेपर, नेशनल मीडिया पर उन्ही के चर्चे चल रहे है।
बाबा रामदेव ने राहुल गाँधी के कपड़ो का भी बखान किया बोले कभी तो ये कुर्ता-पजामा में और कभी जीन्स टी-शर्ट में नज़र आते है ,और कहा कि इस तरह हर जगह राहुल गांधी के चर्चे बताते है कि राहुल गाँधी की यह भारत जोड़ो यात्रा ही इनकी विजय यात्रा है।