उर्मिला मातोंडकर अपने समय के काफी प्रतिभावान अभिनेत्रियों में से एक थी। उन्होंने अभिनय के साथ साथ राजनीति में भी अपने कदम बढ़ाएँ। वे अपनी एक्टिंग और डान्सिंग स्किल के लिए जानी जाती है। उर्मिला मातोंडकर उन चर्चित अभिनेत्रियों में से एक जिनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती।
इन दिनों उनके माँ बनने की खबर ने काफी सुर्खियां बटोर रखी है।जैसे ही उनके पति मोहसिन अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारी सी बच्ची के साथ फोटो पोस्ट तो लोगो ने कयास लगाया कि दोनों ने बेटी गोद ली है, और फैन्स ने बधाई देना शुरू कर दिया।
मोहसिन अख्तर से उर्मिला मातोंडकर ने 6 साल पहले यानी 2016 में शादी की। उनके पति कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल है। दोनों ने बड़े ही गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। बताया जाता है कि दोनों ही रिवाजों से शादी हुई। पहले हिंदू और फिर बाद में निकाह भी पढ़ा गया।
उर्मिला मुंबई के बांद्रा में स्थित घर पर रह रही है। हाल ही में उनके पति ने एक बच्ची के साथ फोटो शेयर करते हुए एक क्यूट मैसेज भी लिखा था। इसने फैन्स के बीच कनफ्यूजन बढ़ा दिया उसके बाद मोहसिन ने उस मैसेज को एडिट कर लोगों को सच्चाई बताई।
मोहसिन ने उस पोस्ट में लिखा था “वाह, छोटी राजकुमारी, मेरे प्यारे दिल के राज्य पर आपका शासन पूरे एक साल तक पहुंच गया है और यह मेरी छोटी राजकुमारी ऐरा के लिए सबसे रोमांचक पहला जन्मदिन है।” इस पोस्ट को देखकर लोगों की बधाई संदेश शुरू हो गए।
जैसे ही इस कपल को ये बात समझ आयी तो उन्होंने इस कन्फ्यूजन को हटाने के उस पोस्ट को एडिट करते हुए मोसिन ने लिखा “मेरी सुन्दर सी भतीजी आयरा”। मीडिया ने जब बाद में सच्चाई जानने की कोशिश की तब उर्मिला ने बताया कि आएरा उनके भाई की बेटी है। और जैसे ही उन्हें बधाई के मेसेजेस आने लगे तो तुरंत ही उन्होंने अपने पोस्ट को चेंज किया।
View this post on Instagram