दिल्ली से एक बहुत बड़ी दुखद खबर सामने आई है,कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया है वे पिछले 41 दिनों से वहाँ भर्ती थे। बताया जा रहा है कि जिम में वर्कआउट करने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था। उन्हें अगस्त सी को जिम करते हुए हार्ट अटैक आय। उनका निधन 58 वर्ष की उम्र में बुधवार को दिल्ली के एम्स में हुआ।
यूपी के कानपुर से आए राजू श्रीवास्तव मुंबई में अपनी पहचान मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में स्थापित की। उन्होंने व्यंग्य की दुनिया में अपना कदम रखा और वह अपनी एक अलग छाप छोड़ी। उनकी सरल कॉमेडी सबके दिलों पे आज भी एक अलग जगह बनाए हुए है। उन्होंने एक वक्त पर अपने घर की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑटो चलाने का काम भी किया। बस उन्होंने मुंबई आकर ऑटो चलाया और मौके की तलाश में लगे रहे।
बताया जाता है कि वे अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन से थे और सबसे पहले उनकी मिमिक्री किया करते थे। से उन्होंने थिएटर भी किया और थिएटर के दम पर फिल्मों में छोटे मोटे रोल मिलने शुरू हो गए।
से राजू श्रीवास्तव को असल में पहचान तब मिली जब वे द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शामिल हुए। उन्होंने एक बेहतरीन प्रतिभागी के तौर पर अपना सफर शुरू किया और फिर फिर उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। 2005 मैं इंडियन लाफ्टर चैलेंज मैं उन्होंने एक आम आदमी की जिंदगी और उस पर चुटकुले को इस खूब भुनाया। और लोगों के बीच वे काफी सो प्रसिद्ध हो गए।
राजू श्रीवास्तव के आज बुधवार को सुबह निधन होने से पूरे देश में दुख की लहर दौड़ गई है। वो पिछले 40 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। लेकिन फिर भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। डॉक्टर नीतीश नायक जो उनके इलाज का नेतृत्व कर रहे थे उन्होंने जानकारी दी कि ब्रेन को छोड़कर सारे अंग ठीक से काम कर रहे थे। भर्ती होने के बाद उनकी एंजियोप्लास्टि भी कराई गई। पर हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। धीरे धीरे उनकी हालत और बिगड़ने लग गयी। लाइफ सपोर्ट में रखने के बावजूद उनमें कोई मूवमेंट नहीं देखी। और वे जिंदगी की जंग हार गए।
अरविन्द केजरीवाल ने लिखा “मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।”
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। pic.twitter.com/l7cPK1bCAS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 21, 2022
राजनाथ सिंह ने लिखा ” सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!”
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 21, 2022
नितिन गडगरी ने लिखा “कॉमेडी लीजेंड राजू श्रीवास्तव जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। एक एंटरटेनर पैरा एक्सीलेंस, उनके तौर-तरीके और ऑब्जर्वेशनल कॉमेडी वास्तव में हम भारतीयों के दैनिक जीवन को दर्शाती है। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शान्ति!”
Anguished to hear about the demise of Comedy Legend Raju Srivastav Ji.
An Entertainer par Excellence, his mannerisms & observational comedy truly mirrored the daily life of us Indians.
My condolences to his family members. Om Shanti
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 21, 2022