Swara Bhaskar: यह तो सभी को पता है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज से 2 साल पहले मौत हो चुकी है. उनकी मौत होने पर काफी बवाल भी खड़ा हुआ था. सुशांत सिंह राजपूत की मौत होने पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल और टारगेट किया गया था.
इस मामले में फिल्म निर्माता करण जौहर को भी पब्लिक ने आड़े हाथ लिया था. अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई ना पसंद है तो आप उसे कातिल नहीं ठहरा सकते हैं.
Swara Bhaskar: करण जौहर को लेकर दिया बयान
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “साल 2020 में जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तब बड़ी संख्या में लोगों ने फिल्म निर्माता करण जौहर को सोशल मीडिया पर टारगेट किया था. आपको करण जौहर की फिल्में पसंद नहीं है या उनका भाई भतीजावाद से आपको परेशानी है तो आप साफ तौर पर कह सकते हैं. पसंद नापसंद के और भी कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आप उन्हें इस कारण कातिल नहीं ठहरा सकते.”
जैसा की आप सभी को पता है स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और वह हर बात का मुंहतोड़ जवाब देती है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री में डर का माहौल है. स्वरा भास्कर अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
Swara Bhaskar: रिलीज हुई स्वरा की ये फिल्म
हाल ही में स्वरा भास्कर की फिल्म जहां चार यार सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. आपको बता दें उनकी यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज हुई थी.
इस फिल्म में चार लेडी फ्रेंड्स की कहानी को दिखाया गया है. स्वरा भास्कर के साथ मेहर विज, पूजा चोपड़ा और शिखा तलसानिया भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. इस फिल्म के साथ वह बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है.