ये घरेलु उपाय कर लो घर के आस पास भी नहीं आएंगे चूहे , आते ही भाग जायेंगे

Smina Sumra
4 Min Read

How To Get Rid Of Rat: अक्सर घरों में गर्मी और मानसून के मौसम में चूहों का आतंक काफी बढ़ जाता और चूहों को घर से भगाना काफी मुश्किल काम हो जाता है। बारिश के मौसम में चूहों की बिल में पानी भर जाता है और चूहे घरों में घुस कर यहां वहां आतंक मचाना शुरू कर देते हैं।

चूहों घरों में गंदगी फैलाकर कई गंभीर बीमारियों को जन्म देने में सहायक होते हैं। चूहों की वजह से साल 1994 में भारत में प्लेग नामक बीमारी फैली थी, जिसके कारण देश को काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ था। साथ ही चूहे अक्सर घर के वायर, कपड़े और जूतों को काटकर लोगों की मुश्किलें भी बढ़ाने का करते हैं। इसलिए आज यहां हम आपको चूहे (Chuhe bhagane ka tarika) भगाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें ट्राई करके आप चूहों को घर से तुरंत ही आउट कर सकते हैं.

आमतौर पर चूहे थोड़ी सी भी गंदगी देखने पर वहां अपना बसेरा बना लेते हैं। अक्सर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने भोजन को ढक्कन नहीं रखते हैं या फिर झूठे बर्तन कुछ सही तरीके से साफ नहीं करते हैं। इससे चूहे को बेवजह आपके घर में आने का न्योता मिल जाता है।
हालांकि जहां अनाज या किसी अन्य फूड आइटम्स को स्टोर करके रखा हुआ होता है.वहां सफाई के बावजूद भी चूहे तबाही मचा देते हैं।

चूहे से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये उपाय (Chuhe bhagane ka tarika)

हम आमतौर पर नेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल हमारे कपड़ों में कीड़े और मोइश्चर से बचाने के लिए करते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसकी मदद से हम चूहों (Chuhe bhagane ka tarika) की झंझट से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

नेप्थलीन की सफेद गोलियों की स्मेल चूहे को नापसंद है और इस वजह से वो दूर भाग जाते हैं।

 

आपके घर के जिन कोनों में या स्टोर रूम में चूहों की आवाजाही हो उस जगह नेप्थलीन की गोलियां रख दे।

– साथ ही घर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से यानी किचन, स्टोर रूम, बाथरूम और घर की नालियों के पास नेप्थलीन बॉल्स जरूर रखें।

चूहों को मारने के लिए बाजार में कई तरह के जहर मिलते हैं, लेकिन इसे बच्चों की पहुंच से दूर काफी रखना चाहिए।

 

इस जहर को चावल के साथ मिक्स किजिए और घर के कोनों में रख दें, इसे खाते ही चूहे मर जाएंगे।

– साथ ही इस जहर को आटे और तेल के साथ मिलाकर गोलियां बना लें और चूहे के आने की जगहों पर रख दें।

 

– आटे की लोई में बेकिंग सोडा, पेपरमिंट ऑयल और चूहों का जहर मिलाकर घर के कोनों में बड़े ही सावधानी से रख दें ताकि वह बच्चों की पहुंच से दूर रहें।

-हिना घरेलू टिप्स (Chuhe bhagane ka tarika) को अपनाकर आप चूहों को अपनी घर में तबाही मचाने से रोक सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *