Ankita Murder Case: उत्तराखंड में हुए अंकिता मर्डर केस को लेकर कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं. हाल ही में उत्तराखंड पुलिस को यह तो व्हाट्सएप से मिली है जिससे हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.
इस व्हाट्सएप चैट में अंकिता अपनी दोस्त को बता रही है कि रिसोर्ट का मालिक उस पर मेहमानों को एक्स्ट्रा सर्विस देने का प्रेशर बनाता था. पूरे उत्तराखंड जिले में अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर लोगों में गुस्सा भरा हुआ है.
उसके मर्डर केस की निष्पक्ष जांच के लिए लोग कैंपेन भी चला रहे हैं. लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप चैट बड़ा वायरल हो रहा है. इस व्हाट्सएप्प चैट के जरिए यह पता चल रहा है कि अंकिता भंडारी पर मेहमानों के साथ गलत काम करने के लिए कहा जा रहा था.
ऐसी बात सामने आई है कि मेहमानों को एक्स्ट्रा सर्विस देने पर ₹10000 मिलने की बात भी हुई थी.इस मामले में नया खुलासा हुआ है कि रिसोर्ट में आए हुए मेहमानों को एक्स्ट्रा स्पा सर्विस देने के नाम पर एक्स्ट्रा चार्ज वसूला जा रहा था.
इस मामले को लेकर रिसोर्ट के कर्मचारी मनवीर चौहान को भी 17 सितंबर के दिन अंकिता ने कॉल किया था.अंकिता ने कहा था कि मेरा बैग लेकर सड़क पर रख दो.
कर्मचारी मनवीर चौहान ने बताया कि उसने आखिरी बार अंकिता भंडारी को दोपहर 3:00 बजे के करीब देखा था. उस समय अंकिता के साथ 3 अन्य व्यक्ति रिसोर्ट से बाहर निकले थे, लेकिन वह वापस तीन लोग ही आए.
मनवीर ने आगे बात करते हुए बताया कि पुलकित आर्य का भाई अंकित आर्य 18 सितंबर की रात 8:00 बजे मेरे पास आया और कहा कि 4 लोगों के लिए डिनर तैयार करो.
लगभग 11:00 बजे के आसपास अंकित दोबारा आया और कहा कि वह अंकिता के कमरे में खाना खाएगा. जिस पर मैंने कहा कि सर्विस ब्वॉय ऐसा करेगा तो उसने मना कर दिया. अंकित हम लोगों को गुमराह करना चाहता था क्योंकि अंकिता भंडारी वापस लौटी ही नहीं थी.
आपको बता दें कि इस व्हाट्सएप चैट के वायरल होने से पहले ही रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य और मैनेजर ने जुर्म कबूल कर लिया था. पुलिस को उन्होंने बताया कि निजी झगड़े के कारण उन्होंने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया और डूबने से उसकी मौत हो गई.
इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने पुलकित आर्य, उसके भाई अंकित आर्य और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.