IND vs AUS : दोस्तों भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खत्म हो गई है और इसके आखिरी और तीसरे T20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। इस जीत में भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है जिनमें से एक ने काफी शानदार पारी खेली और 2022 में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यह खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी खास है।
IND vs AUS : ताबड़तोड़ पारी खेल कर जिताया मैच
भारत की तरफ से तीसरे T20 मैच (IND vs AUS) में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने काफी शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। केएल राहुल और रोहित शर्मा का विकेट गंवा देने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में आ गई थी लेकिन एक तरफ विराट कोहली ने जमकर पारी खेली तो सूर्यकुमार यादव ने काफी विस्फोटक अंदाज में टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ाया। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से कुल 69 रन बनाए और सबका दिल जीत लिया।
IND vs AUS : कर लिया यह रिकॉर्ड अपने नाम
सूर्यकुमार यादव इस साल T20 क्रिकेट में काफी शानदार तरीके से खेल रहे हैं और भारत की टीम के लिए चौथे नंबर के एक विश्वसनीय बल्लेबाज बन कर सामने आए हैं। सूर्यकुमार यादव ने इस साल खेली गई 20 पारियों में 37.88 के औसत और लगभग 183 के स्ट्राइक रेट से कुल 682 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है। इसी के साथ 2022 में सबसे ज्यादा T20 रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव सबसे आगे हैं और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा तो इनके आसपास भी नहीं है। छक्कों के मामले में भी सूर्यकुमार यादव के आस पास कोई नहीं है इस साल उन्होंने 42 छक्के लगाए हैं।
IND vs AUS : T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का घातक हथियार
सूर्यकुमार यादव इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके सामने कोई भी गेंदबाज टिक नहीं पाता है। इसलिए यह वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के लिए एक शानदार हथियार साबित होंगे। सूर्यकुमार यादव हर दिशा में शॉट लगाने में माहिर है इसीलिए उनको 360 डिग्री प्लेयर भी माना जाता है। चार नंबर पर आ कर सूर्यकुमार यादव काफी शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हैं।