Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड दर्ज, इस मामले में धोनी को पछाड़ बने भारत के सफल कप्तान

Durga Pratap
3 Min Read

Rohit Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम में रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका को हरा दिया है.

इस दौरान भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीते रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया और वह घर पर भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं.

रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम में साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2022 में अपने घर में T20 क्रिकेट में 16वीं जीत हासिल कर ली है.

rohit dhoni

इस तरह वह घरेलू मैदान पर 1 साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए है. उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2016 में 15 टी20 मुकाबले जीते थे. अगर रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर T20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन चुके हैं.

विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में होती है. जब वह अपनी फॉर्म में हो तो किसी भी गेंदबाज को सामने टिकने नहीं देते हैं और उसकी धज्जियां उड़ा देते हैं.

वह विकेट के बीच शानदार तरीके से दौड़ लगाते हैं. बतौर कप्तान उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में अच्छी तरह बदलाव किया है और डीआरएस लेने के भी महारथ हासिल कर चुके है.

भारत को जिताए कई मैच

कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई सारे मुकाबले जिताए हैं. भारतीय टीम के लिए उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 138 मैचों में कुल 3677 रन बना लिए हैं.

इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3137 रन और 233 वनडे मैचों में 9376 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में बात के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *