Adipurush: साउथ स्टार प्रभास ने बाहुबली और बाहुबली 2 से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली है. उनकी यह दोनों फिल्में ही जबरदस्त हिट रही हैं. अब साउथ सुपरस्टार प्रभास कृति सेनन के साथ आदि पुरुष फिल्म में नजर आने वाले हैं. प्रभास स्टारर आदि पुरुष फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. इस फिल्म में प्रभास के लुक को लेकर अलग-अलग खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. लेकिन हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है.
जारी किए गए फर्स्ट लुक में साउथ सुपरस्टार प्रभास धनुष पकड़े कमाल के लग रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.प्रभास की आगामी फिल्म आदि पुरुष का फर्स्ट लुक सुबह ही रिलीज किया गया है. इस फिल्म के पोस्टर को अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है.
फर्स्ट लुक के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, “अयोध्या में सरयू नदी के तट पर एक जादुई यात्रा शुरू करने के लिए हम से जुड़े.” दि पुरुष फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर 2 अक्टूबर को शाम 7:11 पर जारी किया जाएगा. यह फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में अगले साल 12 जनवरी 2023 को लग जाएगी.
जानकारी मिली है कि साउथ के सुपरस्टार प्रभास आदि पुरुष फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाएंगे. जारी किए गए फर्स्ट लुक में प्रभास धोती पहने हुए दिख रहे हैं. उनके लम्बे बाल है और वो घुटनों के बल बैठकर आसमान की तरफ धनुष किए हुए हैं. फर्स्टलुक को देखने के बाद लोगों में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ चुकी हैं. जारी किया गया फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर अपने रिएक्शन ले रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है, ‘जय श्री राम.’ दूसरे ने लिखा है, ‘वॉव’ और एक अन्य ने लिखा, ‘फिल्म का इंतजार है.’
Adipurush: ये होंगे अन्य कलाकार
इस फिल्म में प्रभु श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन सीता का किरदार निभाते हुए नजर आएगी. जबकि सैफ अली खान रावण की भूमिका में होंगे और सनी सिंह लक्ष्मण बने हुए दिखाई देंगे. अगले साल 12 जनवरी 2023 को यह फिल्म आईमैक्स और 3डी में रिलीज की जाएगी. इससे पहले फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने आदि पुरुष फिल्म से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ था, “उफनता हुआ वीरता का सागर, छलकती वातसल्य की गागर. जन्म हुआ प्रभु श्री राम का, झूमें नाचे हर जन घर नगर. बुराई की अच्छाई पर जीत का जश्न.’
‘ADIPURUSH’ TEASER POSTER IS HERE – TEASER LAUNCH ON 2 OCT… Team #Adipurush unveils *teaser poster*… #AdipurushTeaser arrives on 2 Oct [Sun]… Stars #Prabhas, #SaifAliKhan, #KritiSanon and #SunnySingh… Directed by #OmRaut.#AdipurushMegaTeaserReveal #AdipurushInAyodhya pic.twitter.com/1WTct5d4yo
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2022