बिग बॉस में आवाज देने वाले शख्स की फीस जानकर आपके होश उड़ जायेंगे , जीता हैं आलीशान जिंदगी

Durga Pratap
3 Min Read

देश का सबसे कॉन्ट्रोवर्सी वाला रियलिटी शो बिग बॉस 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है और इस शो के होस्ट सलमान खान ही होंगे. इस शो में बिग बॉस की आवाज देने वाले व्यक्ति के बारे में आज तक कोई नहीं जान पाया है. हम आपको बता दें कि इस रियलिटी शो में बिग बॉस की आवाज अतुल कुमार देते हैं और वह इसके लिए लाखों रुपए फीस लेते हैं.

अतुल कुमार हर सीजन में बिग बॉस को आवाज देने के लिए लाखों रुपए चार्ज करते हैं लेकिन आज तक वह कभी कैमरे के सामने नहीं आए. बल्कि वह सिर्फ आवाज देने के लिए इतने रुपए चार्ज करते हैं. उनकी आवाज इतनी दमदार है कि हर सीजन में हर बार हर कोई उनकी आवाज सुनने के लिए तरस जाता है. यह जानते हैं इनके बारे में.

आप सबको पता ही होगा कि बिग बॉस की आवाज सुनने के बाद भी घर में कंटेस्टेंट कोई काम करते हैं और उन्हें जब कोई डांट पड़ती है तब भी यही आवाज सुनाई देती है.

अब तक पता नहीं चला है कि अतुल कुमार को सिर्फ यह है आवाज देने के लिए कितने रुपए चार्ज दिया जाता है. तो हम आपको बता देते हैं कि अतुल कुमार को सिर्फ बिग बॉस की आवाज देने के लिए एक सीजन का 50 लाख रूपये चार्ज दिया जाता है.आपको यह जानकर हैरानी तो होगी लेकिन अतुल कुमार के लिए यह रकम काफी अच्छी है. सिर्फ उनको आवाज देनी होती है. वह कैमरे के सामने दिखाई भी नहीं देते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस के पहले सीजन जो 2006 में आया था से ही अतुल कुमार बिग बॉस की आवाज दे रहे हैं. वह अतुल कुमार ही हैं जो बिग बॉस बनकर सब की नींदे हराम कर देते हैं.अतुल कुमार शो में कंटेस्टेंट बनकर आए फेमस सेलिब्रिटीज को डांटते हुए सुनाई पड़ते हैं, लेकिन वह कैमरे के सामने दिखाई नहीं देते. घर के सभी सदस्यों पर यही कंट्रोल करते हैं.

अतुल कुमार बिग बॉस के अलावा हॉलीवुड फिल्म ‘आयरन मैन 2’, ‘आयरन मैन 3’ और एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन में जार्विस की आवाज भी बने है. इनके बोलने की पिच और लैंग्वेज एकदम परफेक्ट है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अतुल कुमार पेशे से वॉइस ओवर आर्टिस्ट है और साल 2002 से इस फील्ड में काम कर रहे हैं. इन्हें पहला ब्रेक बिग बॉस में ही मिला था. इसके बाद वह लगातार बिग बॉस से जुड़े हुए हैं. इनकी आवाज को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा सलमान खान बिग बॉस को पिछले 12 सालों से होस्ट कर रहे हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *