बॉलीवुड इंडस्ट्री में जल्द ही ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा रिलीज होने वाली है. इसे रिलीज होने में सिर्फ 3 दिन बाकी बचे हैं और बॉयकॉट करने वाला गैंग फिर से सक्रिय हो चुका है.सोशल मीडिया यूजर्स से बॉयकॉट करने की बात करने लगे हैं क्योंकि यह फिल्म साउथ फिल्म की रीमेक है. फिल्म के साउथ वर्जन में विजय सेतुपति और बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने शानदार एक्टिंग की थी. लोगों का यह कहना है कि जब यह फिल्म हम साउथ में देख चुके हैं तो फिर बॉलीवुड में देखकर इस पर पैसा क्यों बर्बाद करना है?
इसके अलावा सैफ और करीना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो काफी पुराना है लेकिन वह कह रहे हैं कि वह अपने बेटे का नाम भगवान श्री राम के नाम पर नहीं रख सकते हैं.दूसरी तरफ करीना कपूर भी तैमूर का नाम लेते हुए मुगल शासकों की तारीफ करती हुई दिख रही है. इस वीडियो को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है.
वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में सैफ अली खान कह रहे हैं कि मैं अपने बेटे का नाम अलेक्जेंडर नहीं रख सकता और रियलिस्टिकली राम भी नहीं रख सकता. तो फिर एक अच्छा सा मुस्लिम नाम ही क्यों ना रखूं? इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भी एक वीडियो में कहती दिखाई दे रही है कि, ‘जैसे वारियर वैसे तैमूर.’ इस वीडियो में बड़े गर्व के साथ करीना अपने बेटे का नाम लेती हुई दिखाई दे रही है. आप सब को तो पता ही होगा कि जब करीना और सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा तो पूरे देश में बवाल मच गया था.
तैमूर लंग एक तुर्की शासक था, जिसने 14वीं शताब्दी में हमारे भारत में काफी लूटपाट की थी और लोगों पर जुल्म भी किया था. हजारों लोगों को मौत के घाट उतारा था. इसलिए जब सैफ और करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा तो देश में हंगामा खड़ा हो गया था.
#BoycottVikramVedha pic.twitter.com/4CFm8eOIAo
— SS (@SS92765750) September 27, 2022
फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री वाले साउथ इंडस्ट्री की फिल्में रीमेक कर रहे हैं. इनकी क्रिएटिविटी कहीं खो गई है या फिर यह सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह साउथ से कॉपी की हुई फिल्म है इसे देखने से अच्छा हम पोन्नीयन सेलवन देखेंगे. जिसमे ऐश्वर्या राय भी है. इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले दिन 45 लाख रूपये की एडवांस बुकिंग हुई है. देखने से लग रहा है कि इसमें और भी बढ़ोतरी होगी लेकिन फिल्म को अच्छी कमाई के लिए और भी जोर लगाना होगा.
23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे था और इस दिन से फिल्मों के टिकट ₹75 कर दी गई थी. इसके बाद थिएटर में फिल्में देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही फिल्म के निर्माताओं ने अपनी टिकट के पैसे कम कर दिए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का साउथ वाला वर्जन ओटीटी पर पहले से ही अवेलेबल है. साउथ वाली फिल्म में विजय सेतुपति और आर माधवन मुख्य भूमिका में है.
मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट पोन्नीयन सेलवन का पहला पार्ट भी इसी दिन रिलीज होगा. फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला देखने को मिलेंगी.