Team India: कई खिलाड़ियों ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के दौरान भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है. लेकिन इस समय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ईरानी कप 2022 खेला जा रहा है. सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच पहले दिन चल रहे मुकाबले के दौरान एक युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम में दहशत फैला दी.
इस खिलाड़ी ने साल 2022 में शतकों की झड़ी लगा रखी है और इसकी खतरनाक बल्लेबाजी देखते हुए इसे जल्द ही टीम इंडिया में भी मौका दिया जा सकता है.
Team India: इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही
सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच खेले गए पहले मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम 98 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने वाली शेष भारत की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं.
शेष भारत की तरफ से पहले दिन की हीरो जो इस साल के बल्लेबाज सरफराज खान रहे हैं. जिन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस मैच में भी शतक लगा दिया है.पहले दिन का खेल खत्म होने तक सरफराज खान ने 126 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाए हैं.
Team India: लगातार कर रहे शानदार प्रदर्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दे, इस साल सरफराज खान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों की झड़ी लगा दी है. इससे पहले इस धाकड़ बल्लेबाज ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में भी नाबाद 127 रन की पारी खेली थी.
पिछली 24 पारियों की बात की जाए तो इनमें सरफराज खान ने 9 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन सरफराज खान को अभी तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है. इस शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में जल्दी मौका मिल सकता है.
Team India: रणजी ट्रॉफी में रहे सबसे सफल
इस साल के लिए रणजी ट्रॉफी के दौरान सरफराज खान ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के सीजन के छह मैचों में सबसे ज्यादा 982 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 122.75 रही है.
इस दौरान सरफराज खान ने 4 शतक और 2 अर्ध शतक भी लगाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो सरफराज ने अब तक 80 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं.
इस फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के बाद उनसे बेहतर औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का ही है. दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी के इतिहास के मात्र तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिसने 2 सीजन में 900 रनों का आंकड़ा भी पार किया.