Monalisa Painting: यह बात तो सच है कि इटैलियन पेंटर लियोनार्डो द विंची के द्वारा बनाई गई मोनालिसा की पेंटिंग सबसे प्रसिद्ध पेंटिंग्स में से एक है. इसे अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग में से एक माना जाता है.
मोनालिसा की पेंटिंग इतनी ज्यादा प्रसिद्ध है कि वह कैनवास से निकलकर टी-शर्ट और फोन के कवर पर भी आ चुकी है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर मोनालिसा की पेंटिंग का इस्तेमाल मीम्स बनाने के लिए भी किया जाता है.
ऐसा कुछ कारनामा ट्विटर यूजर पूजा सांगवान ने भी कर दिखाया है. उन्होंने यह सोचा कि अगर मोनालिसा भारतीय होती तो है किस तरह की वेशभूषा में दिखती और उन्हें किस नाम से पुकारा जाता? उन्होंने अपने विचारों को इन तस्वीरों के साथ सामने रखा है.
आइए देखते हैं इन तस्वीरों के हिसाब से अगर मोनालिसा भारत के अलग-अलग राज्यों में रहती तो उनकी वेशभूषा कैसी होती?
1. अगर मोनालिसा का जन्म भारत के साउथ दिल्ली में हुआ होता तो उन्हें वहां पर लिसा मौसी कहा जाता और वे कुछ इस प्रकार की वेशभूषा में दिखती.
2. वहीं अगर मोनालिसा महाराष्ट्र की रहने वाली होती तो उन्हें लिसा ताई कहा जाता.
3. अगर मोनालिसा का जन्म भारत के राज्य बिहार में हुआ होता तो उन्हें लिसा देवी के नाम से पुकारा जाता.
4. अगर मोनालिसा राजस्थान की रहने वाली होती तो उन्हें कुछ इस अंदाज में महारानी लिसा के नाम से पुकारा जाता.
5. ये है कोलकाता में रहने वाली शोना लिसा.
6. अगर इनका जन्म केरल में हुआ होता तो इस प्रकार की वेशभूषा में उन्हें लिसा मोल नाम दिया जाता.
7. वहीं अगर वह तेलंगाना राज्य में पैदा हुई होती तो उन्हें लिस्सा बोम्मा नाम से जाना जाता.
8. अगर वह गुजरात राज्य में पैदा हुई होती तो उन्हें लिसा बेन कहा जाता.
9. इस तस्वीर को देखकर आप कह सकते हैं कि ये तमिलनाडु की लिसा मामी है.
ट्विटर यूजर पूजा सांगवान द्वारा की गई है क्रिएटिविटी आपको पसंद आई है या नहीं आप हमें बता सकते हैं. ऐसे ही लोगों को प्रोत्साहित करते रहिए. ये लोगों के दिमाग की उपज है. कुछ लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल कुछ अच्छा इनोवेशन कर देते हैं.