Archana Gautam ने अब्दुल राजिक के साथ किया ऐसा बर्ताव, गुस्से हुए लोगों ने कहा-” थर्ड क्लास वुमेन”

Smina Sumra
3 Min Read

bigg boss 16: देश का सबसे बड़ा कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 एक अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इस शो के फैंस भी सभी कंटेस्टेंट को लेकर बातें कर रहे हैं लेकिन फिलहाल पूरा देश इस शो में एक फीमेल कंटेस्टेंट से काफी खफा हुआ है। और वह कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि मेरठ के हस्तिनापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुकी और चुना गौतम है। मिस बिकनी के नाम से फेमस अर्चना काफी बोल्ड और मुंहफट है और अपने इसी एटीट्यूड में उन्होंने बिग बॉस के कंटेस्टेंट के साथ ऐसा कुछ कर दिया जिससे लोग अब उन पर काफी भड़क उठे हैं।

इस शो के शुरू होने के पहले कई दिनों पहले ही सलमान खान ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि सोशल मीडिया सेंसेशन अब्दुल राजिक भी इस साल बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे। 19 साल के अब्दु राजिक बड़े ही क्यूट है लेकिन उन्होंने हिंदी बहुत ही कम आती है। अब्दु राजिक (abdu rajik) ने घर में सभी कंटेस्टेंट से दोस्ती करने की कोशिश की लेकिन अर्चना (Archana Gautam) ने उनकी हाइट को लेकर बाकी घर वालों के साथ मिलकर उनका मजाक उड़ाया। मिस बिकिनी (Archana Gautam) की ऐसी हरकत पर भड़के हुए लोग ने उन्होंने थर्ड क्लास में कह दिया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहे बिकिनी क्वीन अर्चना बोल रही हैं, अरे यह कौन है, कही अंधेरे में बॉल की तरह पैरों के नीचे ना आ जाए। उस बाद वो हंसने लगीं और बाकी घरवाले भी उनका साथ दे रहे थे। वहीं पास बैठे अब्दु को हिन्दी नहीं आती इसलिए वह यह सब समझ नहीं पाए।

अर्चना गौतम की इस शर्मसार कर देने वाली हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं। उनका कहना है कि कोई हमारे देश के पॉपुलर गेम शो में हिस्सा लेने लाया है और आप उसका घिनौना मजाक उड़ा रही हैं। यहां बैठे हुए जितने भी कंटेस्टेंट अर्चना की बात पर हंस रहे हैं उन्हें भी शर्म आनी चाहिए और अब्दु (abdu rajik) से माफी मांगनी चाहिए।

शो के ग्रैंड प्रीमियर पर टीवी सीरियल इमली की लीड एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर भी जब घर में आई थीं तो अर्चना उनके नाम का भी मजाक उड़ा रही थीं, कह रही थी कि आखिर यह कैसा नाम है सुम्बुल, कोई अच्छा सा नाम रख लेती। ग्रैंड प्रीमियर पर अर्चना गौतम ने सलमान से कहा कि मैं नेता हूं और शो के बाद फेम कमाकर किसी सांसद से शादी करना चाहती हूं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *